
जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार: कांवड़ यात्रा के दौरान ज्वालापुर क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां हरियाणा के रोहतक निवासी एक कांवड़ यात्री ने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या का प्रयास किया।
बताया गया कि 23 वर्षीय शिवभक्त प्रवीण कुमार ने पारिवारिक कलह से परेशान होकर जूसी कंट्री रेड लाइट के समीप खुद का गला धारदार हथियार से काट लिया।

घटना के वक्त आसपास मौजूद अन्य कांवड़ियों ने तत्काल प्रवीण को काबू में किया और पुलिस को सूचित किया।

ज्वालापुर पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस सेवा की मदद से घायल युवक को जिला अस्पताल भिजवाया गया। वहां इमरजेंसी में उसका इलाज शुरू किया गया।

सीएमएस डॉ. आरबी सिंह ने बताया कि युवक की गर्दन पर गहरे कट के निशान थे, जिसे ऑपरेशन कर टांकों से बंद किया गया है। फिलहाल उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है और खतरे से बाहर है।

पत्नी से विवाद बना कारण…..
कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में युवक ने स्वीकार किया कि वह अपनी पत्नी से चल रहे विवाद के चलते मानसिक रूप से काफी तनाव में था।

इसी वजह से उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। परिजनों को सूचना दे दी गई है और वे रोहतक से हरिद्वार के लिए रवाना हो चुके हैं।

अन्य 10 कांवड़िये भी पहुंचे अस्पताल…..
कांवड़ मेले के दौरान अलग-अलग घटनाओं में घायल हुए दस अन्य कांवड़ियों को भी अस्पताल लाया गया। सभी को मामूली चोटें आई थीं और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बावजूद, अन्य कांवड़ियों की सतर्कता और पुलिस की तत्परता ने एक बड़ी अनहोनी को टाल दिया। प्रशासन ने अपील की है कि श्रद्धालु मानसिक तनाव की स्थिति में संवाद करें और ऐसी स्थितियों में सहायता मांगने से न हिचकें।