
जनघोष-ब्यूरो
रुड़की: नारसन तिराहे पर कांवड़ यात्रा मार्ग पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक तेज रफ्तार कार ने एक कांवड़िए को टक्कर मार दी। हादसे में कांवड़िए को चोटें आईं और उसके कांवड़ में रखा गंगाजल भी खंडित हो गया।

इससे आक्रोशित होकर बड़ी संख्या में मौजूद कांवड़िए गुस्से में आ गए और वाहन चालक पर हमला करने की कोशिश करने लगे। कुछ देर के लिए स्थिति बेहद तनावपूर्ण हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी नारसन हेमदत्त भारद्वाज और सेक्टर पुलिस अधिकारी उप निरीक्षक वजिंद्र सिंह नेगी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने सूझबूझ और संयम का परिचय देते हुए उत्तेजित भीड़ को शांत किया और स्थिति को नियंत्रण में लिया।

घायल कांवड़िए को तुरंत सीएचसी नारसन भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति स्थिर बताई गई है। पुलिस द्वारा कांवड़िए के लिए पुनः गंगाजल की व्यवस्था कराई जा रही है, ताकि उसकी धार्मिक भावना को ठेस न पहुंचे।

वहीं, कार और उसके चालक को सुरक्षा की दृष्टि से चौकी नारसन में रखा गया है। पुलिस की तत्परता और सधी हुई कार्रवाई के चलते मौके पर अब पूरी तरह शांति बनी हुई है और कांवड़ मार्ग पर यातायात सामान्य रूप से संचालित हो रहा है।

पुलिस की अपील…..
हरिद्वार पुलिस ने श्रद्धालुओं और आमजन से अपील की है कि किसी भी आपात स्थिति में धैर्य बनाए रखें और अफवाहों पर ध्यान न दें। किसी भी अप्रिय गतिविधि की सूचना तुरंत 112 या निकटतम पुलिस चौकी को दें। “आपकी संयमता ही कांवड़ यात्रा को सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाए रखेगी।”