सिंचाई विभाग की करोड़ों की जमीन खुर्द-बुर्द, गैंग ने जमाया कब्जा, प्लाटिंग की तैयारी

सिंचाई विभाग की करोड़ों की जमीन खुर्द-बुर्द, गैंग ने जमाया कब्जा, प्लाटिंग की तैयार

K.D

: सलेमपुर के दादूपुर गोविंदपुर क्षेत्र में पहले भी अरबों की जमीन लगाई जा चुकी है ठिकाने, फिर सक्रिय हुए माफिया, एक अधिकारी की भूमिका संदिग्ध
हरिद्वार: सलेमपुर के दादूपुर गोविंदपुर इलाके में उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की अरबो रुपये की जमीन ठिकाने लगाने के बाद माफिया ने अब एक बार फिर करोड़ की जमीन खुर्द करने की बिसात बिछा दी है। एक भूमिया और एक पूर्व ग्राम प्रधान के गैंग ने जमीन पर कब्जा जमाकर डेरा भी डाल लिया है और प्लाटिंग की तैयारी शुरू कर दी है। इस पूरे खेल में सिंचाई विभाग के साथ-साथ प्रशासन के एक अधिकारी की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है।
सलेमपुर से सटे दादूपुर गोविंदपुर क्षेत्र में उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की सैकड़ो बीघा जमीन पर पिछले 10 सालों के भीतर प्लाटिंग हुई है। ज्यादातर जमीन चंद लोकल भू माफिया ने मिलकर खुर्द-बुर्द की है। सरकारी जमीन खुर्द बुर्द कर करोड़ों कमाने का खून मुंह लगने के बाद माफिया एक बार फिर मैदान में है। इस बार सिंचाई विभाग की करोड़ों रुपए की जमीन के दस्तावेज में खेल करते हुए प्लाटिंग की तैयारी की गई है। प्रशासनिक हलके में चर्चाएं जोरों पर है कि एक अधिकारी से सांठगांठ कर करोड़ों की जमीन हथियाने का षड्यंत्र खेला गया है। भू माफिया के हौसले इतने बुलंद है कि जमीन ठिकाने लगाने के लिए बाकायदा पूरे गैंग ने मिलकर काम किया है और सीना ठोक कर प्लाटिंग की तैयारी कर दीजिए गई है। हैरानी की बात यह है कि खुलेआम सरकारी जमीन की बंदरबाट होने के बावजूद अधिकारी चुप्पी साधे हुए है। जिसको लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

सम्बंधित खबरें