देहरादून में हिरासत में लिए गए कुंवर प्रणव सिंह, पुलिस ने थाने में बैठाया..

हरिद्वार: खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर पहुंचकर समर्थकों से मारपीट और फायरिंग करने के कुछ घंटे बाद ही देहरादून में पुलिस ने पूर्व विधायक कुमार प्रणव सिंह को हिरासत में ले लिया। प्रणव चैंपियन को नेहरू कॉलोनी थाने में बैठाया गया है। पूर्व विधायक और विधायक के बीच कई दिन से सोशल मीडिया पर तनातनी बनी हुई थी।

एक दूसरे को दोनों ने कार्यालय पर आने के लिए ललकारा था। शनिवार की रात उमेश कुमार पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह के कार्यालय पर पहुंचे थे। लेकिन वहां कोई नहीं मिला था।

रविवार को पलटवार करते हुए कुंवर प्रणव सिंह अपने समर्थकों के साथ हथियार लेकर उमेश कुमार के कार्यालय पर पहुंचे और गालियां देते हुए फायरिंग की। इस दौरान दोनों के समर्थकों ने लाठी डंडों और ईंट पत्थर से एक दूसरे पर हमले किये। जिससे कई समर्थक घायल हो गए। इस घटना के बाद कुमार प्रणव सिंह को देहरादून में नेहरू कॉलोनी थाने में बैठा लिया गया है। देहरादून के पुलिस कप्तान अजय सिंह ने इसकी पुष्टि की है।

सम्बंधित खबरें