
K.D.
ऊधम सिंह नगर जिले में दिवाली की रात एक महिला डॉक्टर के लाइसेंसी पिस्टल से हवाई फायरिंग का मामला सामने आया है। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। घटना रुद्रपुर के एलाइंस कॉलोनी की निवासी और पेशे से डेंटिस्ट डॉक्टर आंचल ढींगरा से संबंधित है।
दरअसल, दिवाली की रात को डॉक्टर आंचल ढींगरा ने गदरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित अपने करतारपुर फार्महाउस पर खड़े होकर लाइसेंसी पिस्टल से लगातार पांच राउंड फायर किए। इसके बाद उन्होंने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर उसे इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। वीडियो पोस्ट करने के तुरंत बाद यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
वीडियो में आंचल ढींगरा को अपनी पिस्टल के साथ थार गाड़ी के पास खड़े होकर फायरिंग करते हुए देखा गया, जिससे यह मामला सार्वजनिक रूप से चर्चा में आ गया। जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, पुलिस विभाग ने इस पर तत्काल संज्ञान लिया। गदरपुर थाना क्षेत्र के SHO मनोज रतूड़ी ने इस मामले में अपनी तहरीर दी और बताया कि वीडियो की जांच के आधार पर महिला की पहचान डॉक्टर आंचल ढींगरा के रूप में हुई है। इसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया।