विधायक के गुर्गों ने सिंचाई विभाग की भूमि का दिल्ली के प्रॉपर्टी डीलर से करोड़ो में किया सौदा

K.D.

सिंचाई विभाग की करोड़ों की भूमि को ठिकाने लगाने के बहुचर्चित प्रकरण में एक कांग्रेसी विधायक की भूमिका बताई जा रही है। भूमि पर प्लाटिंग पर तैयारी करने में जुटे भू माफियाओं के प्रगांढ संबंध कांग्रेसी विधायक से ही है। हैरानी की बात यह है कि एचआरडीए के कार्रवाई करने के बाद भी राजस्व विभाग की जांच एक दम भी आगे नहीं बढ़ सकी है। राजस्व विभाग की सुस्ती कई सवालों को जन्म दे रही है।

चर्चा है कि एक छोटे साहब के दरबार में भू माफियाओं की हाजिरी के बाद राजस्व विभाग कछुआ चाल भी नहीं चल रहा है। नतीजा हौसलाबुलंद भू माफिया करोड़ों की भूमि का  दिल्ली के एक प्रॉपर्टी डीलर से  पांच करोड़ में सौदा तय कर चुके है। पिछले कई दिन से पथरी पॉवर हाऊस के पास सिंचाई विभाग की भूमि पर कब्जा कर उसे करोड़ों में बेच देने का मामला सुर्खियों में है।

भू माफियाओं ने दो दुकानें बना दी है और बकायदा चाहरदीवारी खड़ी कर दी थी। मामला उछलने पर एचआरडीए ने चाबुक चलाते हुए चाहरदीवारी ढहा दी लेकिन राजस्व विभाग कार्रवाई नहीं कर सका।  चर्चा है कि दिल्ली के एक प्रॉपर्टी डीलर से भूमि का पांच करोड़ में सौदा कर उससे एक करोड़ की रकम भी ले ली है। करोड़ों के इस खेल में एक कांग्रेसी विधायक का नाम भी चर्चा में है। बताते है कि कांग्रेसी विधायक की शह पर ही यह खेल खेला जा रहा है।

बड़ा सवाल यह है कि राजस्व विभाग आखिरकार पूरे मामले को लेकर दूध का दूध पानी का पानी करने को क्यों तैयार नहीं है। चर्चा है कि एक छोटे साहब से रुबरु हो चुके भू माफियाओं को सलाह भी मुफ्त दी जा रही है। मामला ठंडा होने तक उन्हें चुप्पी साधे रहने के लिए कहा गया है, उसके बाद फिर से प्लाटिंग की तैयारी की जाएगी।
चर्चा है कि इस पूरे खेल को लेकर बड़ी नमस्ते छोटे साहब से की गई है। सिंचाई विभाग के अधिकारी भी मलाई चाट चुके है और धृतराष्ट बने है।

सम्बंधित खबरें