सीएम साहब सौ बीघा सरकारी भूमि पर हो गया कब्जा, डीएम के आदेश ठेंगे पर

K.D.

हरिद्वार तहसील के गांव सलेमपुर में दो प्रॉपर्टी डीलरों ने बेशकीमती सरकारी भूमि पर कब्जा कर लिया है। बताया जा रहा है कि करीब सौ बीधा भूमि पर कब्जा करते हुए बकायदा चाहरदीवारी बना ली गई है। शिकायत पर संज्ञान लेने के बाद जिलाधिकारी के इस संबंध में कार्रवाई करने के आदेश भी ठेंगे पर रख दिए गए है। चर्चा है कि एक छोटे साहब ने प्रॉपर्टी डीलरों से हाथ मिलाकर पूरे खेल में अपनी सहमति दे दी है। देखना दिलचस्प होगा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी के कार्यकाल में सरकारी भूमि पर काबिज हो चुके प्रॉपर्टी डीलरों पर नकेल कसी जाती है या नहीं। पूरा मामला कुछ यूं है। दरअसल, एक पूर्व ग्राम प्रधान इस पूरे खेल का मास्टर माइंड है।
मास्टर माइंड पूर्व प्रधान ने दो प्रॉपर्टी डीलरों के साथ मिलकर इस खेल की व्यूहरचना रची। उन्होंने ग्राम सभा की भूमि के आस पास की सैकड़ों भूमि खरीद ली। उसके बाद अपनी भूमि की आड में बंजर पड़ी ग्राम सभा की सौ बीधा भूमि पर भी कब्जा कर लिया। फिर देखते ही देखते उस पर चाहरदीवारी बना दी गई। ग्रामीणों ने विरोध करना चाहा तो पूर्व प्रधान ने अपने रसूख का हवाला देते हुए उन्हें चुप कर दिया। बकायदा गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी देते हुए झूठे मुकदमे में फंसा देने की धमकी दी गई। यह पूरा खेल करोड़ों का है, लिहाजा पूर्व प्रधान और प्रॉपर्टी डीलरों की तिगड़ी ने एक छोटे साहब से हाथ मिला लिया। अब छोटे साहब उनका सुरक्षा कवच बने हुएहै।
बताते है कि जिलाधिकारी ने इस संबंध में कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे लेकिन छोटे साहब का सुरक्षा कवच होने के चलते उस पर एक्शन नहीं लिया गया। डीएम ने तो एक्शन लेते हुए अवैध अतिक्रमण मिलने पर पटवारी को निलंबित करने की भी बात कही थी। चर्चा है कि करोड़ों की भूमि पर कब्जा कर उस पर प्लाटिंग की तैयारी है। ऐसे में करोड़ों के वारे न्यारे होना तय है।

सम्बंधित खबरें