“ऊधमसिंह नगर में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: 91.36 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 4 लाख रुपये..

जनघोष-ब्यूरो
ऊधमसिंह नगर:
पुलिस कप्तान मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में जनपद ऊधम सिंह नगर में अवैध नशा व्यापार और तस्करों के खिलाफ अभियान तेज़ी से जारी है। इसी क्रम में ANTF ऊधम सिंह नगर और कोतवाली सितारगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की।

मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने GIC शक्तिफार्म के सामने चैकिंग के दौरान एक शातिर नशा तस्कर को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से 91.36 ग्राम हेरोइन (स्मैक) और नशे के परिवहन में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद की गई।

जब्त की गई स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग चार लाख रुपये बताई जा रही है। इस संबंध में कोतवाली सितारगंज में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। तस्कर से पूछताछ के बाद उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तार तस्कर….
अभिषेक पुत्र अमित कुमार निवासी तीन पानी, शिव मंदिर के पास, शक्तिफार्म, थाना सितारगंज, जिला ऊधम सिंह नगर

पुलिस टीम में शामिल…
उपनिरीक्षक कौशल भाकूनी, ANTF टीम, ऊधम सिंह नगर, प्रकाश चन्द्र भट्ट, चौकी प्रभारी शक्तिफार्म, कोतवाली सितारगंज, कांस्टेबल देवेंद्र कन्याल, कांस्टेबल भवान सिंह, कांस्टेबल विनोद खत्री, ANTF, कांस्टेबल दिनेश चंद्र शामिल रहे।

पुलिस कप्तान का बयान….
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने कहा कि नशे के खिलाफ यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा और अवैध गतिविधियों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

सम्बंधित खबरें