“प्रदेश में खुफिया महकमे में बड़ा फेरबदल, 13 एलआईयू इंस्पेक्टरों का तबादला..

जनघोष-ब्यूरो
देहरादून:
प्रदेश सरकार ने खुफिया तंत्र को और मजबूत करने के लिए बड़ा प्रशासनिक कदम उठाया है। गृह विभाग ने सोमवार देर रात 13 एलआईयू (लोकल इंटेलिजेंस यूनिट) निरीक्षकों के तबादलों के आदेश जारी कर दिए। इस आदेश के साथ ही पुलिस महकमे में हलचल मच गई है।

यह रहे प्रमुख बदलाव….
नए आदेश के अनुसार, मनोज मनराल को एलआईयू देहरादून का निरीक्षक नियुक्त किया गया है। वहीं विवेक सनवाल को हरिद्वार, अनुराग रतूड़ी को उधमसिंहनगर, नीरज यादव को नैनीताल और सूर्य प्रकाश को पौड़ी की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा जितेंद्र बिष्ट को चमोली, राम प्रसाद को चंपावत और सुरेश कुमार को पिथौरागढ़ भेजा गया है।

स्पेशल ब्रांच में भी बदलाव…..
खुफिया तंत्र की मजबूती के लिए स्पेशल ब्रांच में भी निरीक्षकों का फेरबदल हुआ है। इसमें लक्ष्मण सिंह नेगी को एसआईओ देहरादून, जितेंद्र उप्रेती को काशीपुर, सचिन चौहान को चमोली, रोहित जोशी को बनबसा और कृष्ण सिंह मेहता को बाजपुर का कार्यभार सौंपा गया है।

त्योहार और चुनावी सीजन को लेकर सतर्कता…..
सूत्रों के अनुसार, आगामी त्योहारी सीजन और चुनावी तैयारियों को देखते हुए खुफिया इकाई को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि सभी अधिकारी तत्काल प्रभाव से अपने नए पदभार ग्रहण करेंगे।

Ad

सम्बंधित खबरें