“गंगा तट पर धर्मेंद्र को अंतिम प्रणाम — हरिद्वार में परिवार ने किया अस्थि-विसर्जन, नम हुईं आंखें, (देखें वीडियो)..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार।
भारतीय सिनेमा के अमर सितारे धर्मेंद्र को बुधवार को हरिद्वार में गंगा तट पर अंतिम विदाई दी गई। सुबह करीब 11 बजे पीलीभीत हाउस के घाट पर वैदिक रीति-रिवाजों के साथ उनकी अस्थियों का विसर्जन किया गया। पूरे वातावरण में सादगी, श्रद्धा और भावुकता घुली हुई थी।

श्रवण नाथ नगर स्थित घाट पर देओल परिवार निर्धारित समय पर पहुंचा। सनी देओल और बॉबी देओल पूरी प्रक्रिया के दौरान परिवार के साथ मौजूद रहे। अभिनेता के पौत्र करण देओल ने पंडितों के मंत्रोच्चार के बीच मुख्य धार्मिक प्रक्रिया निभाई। गंगा की लहरों में अस्थियां प्रवाहित होते ही घाट पर मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम हो उठीं।

अनुष्ठान बेहद शांतिपूर्वक संपन्न हुआ—न कोई भीड़, न कोई औपचारिक हल्ला-गुल्ला। परिवारजन मौन साधे खड़े रहे और दूर खड़े श्रद्धालुओं ने भी हाथ जोड़कर अपने प्रिय कलाकार को अंतिम प्रणाम किया। विसर्जन के तुरंत बाद देओल परिवार सीधे एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गया। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद रही।

बता दें, धर्मेंद्र का 24 नवंबर को 89 वर्ष की आयु में मुंबई में निधन हो गया था। उनके जाने से न सिर्फ बॉलीवुड, बल्कि पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई थी। अपनी सरलता, दमदार अभिनय और विनम्र व्यक्तित्व के कारण वे करोड़ों दिलों में हमेशा जीवित रहेंगे। हरिद्वार का यह शांत किनारा आज एक महान कलाकार की यात्रा के अंतिम पड़ाव का साक्षी बना—एक ऐसे अध्याय की विदाई, जिसने हिंदी सिनेमा को नई पहचान और ऊंचाई दी।

वहीं दूसरी तरफ इस मामले को लेकर युवा तीर्थ पुरोहित उज्ज्वल पंडित ने दावा किया कि धर्मेंद्र की अस्थियां हर की पैड़ी पर विसर्जित की गई है। हालांकि संबंध में कोई फोटो वीडियो सामने नहीं आया है लेकिन उज्ज्वल पंडित का दावा है कि अस्थि विसर्जन हर की पैड़ी पर धर्मेंद्र के पोते ने किया है। जबकि परिवार के बाकी सदस्यों ने पीलीभीत हाउस में केवल स्नान किया है।

Ad

सम्बंधित खबरें