पति को छोड़ा प्रेमी को पकड़ा, प्रेमी ने पीटा तो पति से सुलह कर मार डाला, पत्नी ​गिरफ्तार

K.D.
शराब में जहर देकर प्रेमी की हत्या कर पति संग फरार हुई प्रेमिका, उसके पति को सिडकुल पुलिस ने चंद्राचार्य चौक क्षेत्र से दबोच लिया। मूल रूप से झारखंड निवासी दंपति फरार होने की फिराक में था। भाई बनकर साथ रहे रहे पति पर संदेह होने पर प्रेमी के रोजाना मारपीट करने से आजिज आकर उसकी हत्या की गई थी।
नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह ने जानकारी दी कि 16 जून को लक्ष्मण पुत्र राधाकृष्ण निवासी ग्राम खजुरिया धुरिया पलिया थाना माधोटाण्डा कलीनगर पीलीभीत यूपी का शव चौहान मार्किंट रावली महदूद में किराए के कमरे में मिला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।

सामने आया था कि मृतक के साथ रह रही महिला गायब थी। मृतक के परिजन यहां पहुंच गए थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक को जहर देकर हत्या करने की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद उसके भाई श्रीराम की शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।
एसपी सिटी ने बताया कि तीन सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए, जिसके बाद रविवार देर रात पुलिस टीम ने चंद्राचार्य चौक क्षेत्र से महिला, उसके साथ एक पुरुष को पकड़ लिया।
थाने लाकर की गई पूछताछ में सामने आया कि युगल दंपति है, जिनका नाम मधु राय, उसकी पत्नी अंजू देवी निवासीगण ग्राम कुण्डवे थाना जरमुडी जिला दुमका झारखंड है।
एसपी सिटी ने बताया कि महिला की शादी नौ वर्ष पूर्व हुई थी। उसका पति उसे अक्सर मारता पीटता था। इसलिए कुछ माह पूर्व महिला अपने घर से चली आई थी।

महिला की पीलीभीत में लक्ष्मण से मुलाकात हुई थी। नजदीकी बढ़ने पर दोनों साथ रहने लग गए थे। पेशे से पौंकलेड चालक चालक के परिजन ने शादीशुदा महिला को लेकर जब एतराज जताया तब वे कुछ माह पूर्व यहां आकर रहने लग गए।
बताया कि अंजूदेवी यहां रहने वाले अपने एक रिश्तेदार के घर आने जाने लगी। यह जानकारी रिश्तेदार ने उसके परिजन को दी।
पति ने यहां पहुंचकर पत्नी से मुलाकात की तब दोनों के बीच सुलह हो गई। महिला ने लक्ष्मण को मधु राय को अपना भाई और आठ साल के बेटे को भतीजा बताकर परिचय कराया। उसके बाद सिडकुल में ही अपने कमरे के पास किराए का कमरा दिला दिया।चंद दिन बाद जब प्रेमी को उन दोनों पर संदेह हुआ, तब उसने अंजू को पीटा। आए दिन वह अंजू को पीटने लगा।

पत्नी की पिटाई को लेकर क्षुब्ध पति ने पत्नी के साथ मिलकर लक्ष्मण की हत्या करने की योजना बनाई।एसपी सिटी ने बताया कि 13 जून को खाने में जहकर पिलाकर परोसने के बाद प्रेमी की हत्या कर महिला अपने पति के साथ फरार हो गई थी, जिन्हें पकड़ लिया गया।
बताया कि आरोपियों के कब्जे से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए है। आरोपी दंपति को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा।
पुलिस टीम में एसओ मनोहर सिंह भंडारी, कांस्टेबल कुलदीप डिमरी, मुकेश कुमार और महिला कांस्टेबल शांता शामिल रही।

सम्बंधित खबरें