पूजा को सोनम से हुआ प्यार, समाज की बेडि़यां तोड़ घर से भागी, थाने में मचा कोहराम

दोनों ने थाने में रो-रो कर कोहराम मचा दिया

K.D.

आपने लडका-लडकी की प्रेम कहानियां तो खूब सुनी होंगी लेकिन हरिद्वार के सिडकुल में एक लडकी को अपने सहेली से प्यार हो गया। दोनों ने एक दूसरे के साथ रहने का फैसला कर लिया लेकिन परिजनों और समाज ने उनके प्यार को वासना कहकर इजाजत नहीं दी। जिसके बाद दोनों सहेलियां घर से फरार हो गई। परिजनों की शिकायत पर पुलिस दोनों सहेलियों को ले तो आई लेकिन दोनों ने थाने में रो-रो कर कोहराम मचा दिया। दोनों एक दूसरे के साथ रहने की जिद पर अडी थी। फिलहाल पुलिस ने समझाकर दोनों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया है।

मेट्रो सिटी में आपने लेसबियन के कई किस्से सुने होंगे लेकिन कुंभनगरी में इस तरह का एक अजीबोगरीब किस्सा सामने आया है। सिडकुल की एक औद्योगिक इकाई में सहकर्मी दो सहेलियां घर छोड़कर ताउम्र संग गुजारने की ख्वाहिश लेकर उड़न छू हो गई थी, जिन्हें अथक प्रयास के बाद सिडकुल पुलिस ने यूपी की अध्यात्मिक नगरी बनारस से ढूंढ निकाला। जब उन्हें यहां लाया गया, तब थाना कैंपस में एक दूसरे से न बिछुड़ने को राजी सहेलियों ने रो रो कर थाना ही सिर पर उठा लिया। जैसे तैसे उन्हें जुदा करते हुए एक युवती को उसके परिजन के सुपुर्द किय गया जबकि दूसरी युवती के परिजन के बिहार से आने का इंतजार किया जा रहा है।

 

ऐसे बढ़ी नजदीकी, फिर हुई फुर्र
सिडकुल के एक गांव में किराए पर रहने वाली 18-19 वर्षीय युवती एक औद्योगिक इकाई में कार्य करने के दौरान एक साल पहले संपर्क में आई। धीरे धीरे नजदीक आने पर युवतियों कंपनी से लेकर घर पहुंचने पर समय एक साथ गुजारने लग गई।
दसवीं और आठवीं की जमात तक पढ़ी लिखी युवतियों ने एक साथ जिंदगी गुजारने की ठान ली, उन्हें इल्म था कि परिजन उनके फैसले का विरोध करेगी। सो, वह पिछले माह की 22 तारीख को यहां से चली गई। मूल रूप से बिजनौर की रहने वाली युवती के परिजन ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया, तब पता चला कि उसकी सहेली भी गायब है। फिर पुलिस उन्हें ढूंढकर यहां ले आई। दूसरी युवती बिहार के गयाघाट बक्सर की रहने वाली हैऔर दोनों ही निम्न वर्ग से ताल्लुक रखती है।

हमें कोई जुदा नहीं कर सकता
बिहार से ताल्लुक रखने वाली युवती ने रोते बिलखते हुए कहा कि वे एक दूसरे के बिना नहीं रह सकती है। उन्हें एक दूसरे से कोई अलग नहीं कर सकता है। वह एक साथ ही रहेगी, इसके लिए उन्हें कुछ भी कर गुजरना पड़ेगा तो वह पीछे नहीं हटने वाली है। बोली कि वह बनारस में एक साथ जीवन भर रहने के मकसदसे गए थे। वह भी उससे बहुत प्यार करती है। बेबाकी से बोलते हुए युवती ने कहा कि वे दोनों एक साथ रहेगी, चाहे जो हो जाए।

सम्बंधित खबरें