“एलआईयू कर्मचारी पर रिटायर्ड दारोगा के बेटे से मारपीट कर नाक तोड़ने का आरोप, मुकदमा..

जनघोष-ब्यूरो
देहरादून:
रायवाला क्षेत्र के खांड गांव नंबर एक में एलआईयू हरिद्वार में तैनात एक कर्मचारी पर रिटायर्ड दारोगा के बेटे से मारपीट और ईंट से हमला करने का आरोप लगा है। घटना में घायल युवक की नाक टूट गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रायवाला के खांड गांव निवासी रिटायर्ड दारोगा राकेश खंडूरी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शनिवार सुबह उनका बेटा विकास खंडूरी मॉर्निंग वॉक के लिए निकला था। रास्ते में प्रवीण कुमार मिला, जो एलआईयू हरिद्वार में नियुक्त है।

विकास ने उसे समझाया कि मकान की छत पर रखी वाशिंग मशीन का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है, जिससे राहगीरों को परेशानी हो रही है। आरोप है कि इस बात पर प्रवीण कुमार भड़क गया और गालियां देने के बाद लात-घूंसों से मारपीट की।

इसके बाद उसने ईंट उठाकर विकास के सिर पर फेंकी, जो हाथों से बचाने के प्रयास में उसके चेहरे और नाक पर लगी। हमले में उसकी नाक टूट गई और वह लहूलुहान हो गया।

तहरीर के अनुसार, जाते-जाते प्रवीण कुमार ने विकास को जान से मारने की धमकी दी। स्थानीय लोगों ने घायल को बचाया और एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है। मेडिकल रिपोर्ट और एक्स-रे रिपोर्ट पुलिस को उपलब्ध कराई गई है।

मोहल्लेवासियों का कहना है कि प्रवीण का स्वभाव झगड़ालू है और वह आए दिन विवाद करता रहता है। अधिकांश परिवार उससे परेशान हैं। प्रवीण का यह आचरण पुलिस की छवि पर भी सवाल खड़े करता है, क्योंकि वह अनुशासित बल का हिस्सा है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच उपनिरीक्षक कुशाल सिंह रावत को सौंपी गई है। जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Ad

सम्बंधित खबरें