
K.D.
ज्वालापुर हरिलोक कालोनी में घर के बाहर टहल रही एक बुजुर्ग महिला से सरेराह दो सोने के कंगन लूटकर दो बदमाश फरार हो गए। विरोध करने पर नीचे गिरने के चलते बुजुर्ग महिला चोटिल भी हो गई। बुजुर्ग के साथ घटी इस घटना को लेकर कालोनवासियों में खौफ पसर गया है। पूरे घटनाक्रम से स्थानीय पुलिस को अवगत कराया गया है। घटना मंगलवार अल सुबह करीब पौने पांच बजे के आस पास की है।
कालोनीवासी ललित रस्तौगी की बुजुर्ग मां रोजाना की तरह मंगलवार सुबह अपने घर के बाहर टहल रही थी।
वे जब घर से कुछ दूरी पर पहुंची तब पहले से ही एक घर के बाहर पार्क के पीछे घात लगाकर बैठे युवकों ने उन्हें दबोच लिया। युवकों ने बुजुर्ग महिला के हाथ से सोने के कंगन उतराने चाहे लेकिन बुजुर्ग विरोध करती रही। अंत में दोनों बदमाश हाथ से कंगन निकालने में कामयाब रहे लेकिन इसी दौरान महिला नीचे भी गिर गई।
हाथ से कंगन लेकर दोनों बदमाश फरार होने में कामयाब रहे।
कनखल में सुनार से लूट का प्रयास
वहीं कनखल में सुनार से लूट का प्रयास किया गया है। तीन हथियारबंद बदमाश दिन दहाडे एमके ज्वलैर्स की दुकान में घुस गए और उन्होंने लूट का प्रयास किया। विरोध करने पर ज्वैलर्स के सिर में तमंचा मार दिया। लेकिन ज्वैलर्स ने भी हिम्मत दिखाई जिसके बाद बदमाशों के होश फाख्ता हो गए और बदमाश वहां से भाग गए। पुलिस ने नाकेबंदी की लेकिन कुछ हाथ नहीं लग पाया। हरिद्वार लक्सर मुख्य मार्ग पर गांव पंजनहेड़ी निवासी कमल वर्मा की एमके ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। रोजाना की तरह वह दुकान पर मौजूद थे।
इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार तीन नकाबपोश उनकी दुकान के बाहर पहुंचे। वे कुछ समझ पाते तेजी से मोटरसाइकिल से उतरे दो युवक शटर गिराकर अंदर घुस गए। हाथ में असलहा लिए एक बदमाश ने सराफ पर हमला बोल दिया।बट से हुए हमले से सराफ के सिर से खून बहने लगा लेकिन सराफ ने हौसला दिखाते हुए उनका विरोध कर डाला। चंद सेंकड में ही दोनों बदमाश विरोध होने पर दुकान से बाहर खड़े हुए। वे बाहर मौजूद मोटरसाइकिल सवार अपने साथी के साथ फरार हो गए।
कांवड़ियों पर लाठीचार्ज, रात भर चला हंगामा
हरिद्वार दिल्ली राजमार्ग से सटी सर्विस लेन में गंगा जल लेकर वेस्ट यूपी के पुरामहादेव मंदिर जा रहे कांवड़ियों पर कनखल पुलिस के लाठीचार्ज कर देने को लेकर रात भर जमकर हंगामा हुआ। हाईवे पर रात भर डटे रहे कांवड़िये कनखल पुलिस पर कार्रवाई की मांग को लेकर डटे रहे। कांवड़ियों के हाईवे पर डटे रहने से हरिद्वार पुलिस के हाथ पांव फूल गए। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह की अगुवाई में देर रात तक चली मान मनौव्वल के बाद कनखल पुलिस के खेद प्रकट करने के बाद पुलिस अभिरक्षा में कांवड़ियों ने हरकी पैड़ी पहुंचकर गंगा जल फिर से भरा तब वे वापसी के लिए रवाना हुए। स्थानीय पुलिस जिले की सीमा तक कांवड़ियों के साथ मुस्तैद रही।
घटना सोमवार देर रात की है। वेस्ट यूपी के बागपत जिले से कांवड़ियों का जत्था यहां गंगा जल लेने पहुंचा था। जत्था गंगा जल लेकर सोमवार देर शाम हरकी पैड़ी से रवाना हुआ। कनखल क्षेत्र में पहुंचने पर सर्विस लेन पर ट्रेक्टर ट्राली जब पहुंची तब कनखल पुलिस मौके पर पहुंच गई।
कनखल पुलिस ने जाम लगा देने का आरोप लगाते हुए कांवड़ियों को जल्दी से निकलने की बात कही। इस बात को लेकर कांवड़ियों ने विरोध कर दिया, जिसके बाद आरोप है कि कनखल पुलिस ने कांवड़ियों पर लाठीचार्ज करते हुए उन्हें दौड़ा लिया। एक कांवड़िये के चोटें लगने से गुस्साएं कांवड़ियों ने प्रेमनगर आश्रम फ्लाईओवर के नीचे पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया। पुलिस ने उनकी ट्रेक्टर ट्राली कब्जे में ले ली। कांवड़ियों ने मौके पर मौजूद निरीक्षक भावना कैंथोला को खरी खरी सुनाई। फिर गुस्साएं कांवड़ियें जाम लगाकर बैठ गए। यह जानकारी मिलने पर स्थानीय हिंदूवादी नेता भी एकत्र होने लग गए।
कांवड़ियों के हाईवे पर जाम लगाकर बैठ की सूचना पर पुलिस महकमे में हडकंप मच गया। आनन फानन में एसपी सिटी एसके सिंह, सीओ सिटी जूही मनराल मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों के समझाने पर भी कांवड़ियें टस से मस नहीं हुए। वे उन पर लाठी चार्ज करने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। रात भर हंगामा चलता रहा। फिर जैसे तैसे अलसुबह एसपी सिटी कांवड़ियों को समझा बुझाने में कायमाब रहे। उसके बाद कांवड़ियों का उपचार कराया गया, जिसके बाद कांवड़िये सशर्त हरकी पैड़ी पर फिर से गंगा जल लेने के लिए पहुंचे। पुलिस अभिरक्षा के बीच उन्होंने गंगा जल अपने अपने कलश में भरा, उसके बाद वे वापसी के लिए रवाना हुए। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि कांवड़ियों को समझाबुझाकर रवाना कर दिया गया।