
जनघोष-ब्यूरो
लक्सर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चल रहे “ऑपरेशन रिकवरी” के तहत लक्सर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम ने सीईआईआर (CEIR) पोर्टल की मदद से खोए हुए 14 मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिकों को लौटाए।

इनकी कुल कीमत लगभग 3 लाख 36 हजार रुपये आंकी गई है। सीओ लक्सर नताशा सिंह ने सभी को उनके मोबाइल सौंपे।

पुलिस टीम ने तकनीकी जांच और लगातार प्रयासों के बाद उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, दिल्ली और हरियाणा से मोबाइल फोन बरामद किए। खोए हुए फोन वापस पाकर लोगों के चेहरों पर खुशी लौट आई।

मोबाइल प्राप्त करने वाले नागरिकों ने हरिद्वार पुलिस व लक्सर थाना टीम का आभार जताया और कहा कि पुलिस की इस पहल से आमजन का विश्वास और मजबूत हुआ है
