
जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार: लक्सर शुगर मिल से 12 टायरा ट्रक चोरी करने के आरोपी को लक्सर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 23 अप्रैल को ट्रक चोरी किया गया था जिसके बाद पुलिस लगातार ट्रक की तलाश कर रही थी। आरोपी ट्रक चालक यासीन को रामपुर से गिरफ्तार किया गया है।

सीओ लक्सर नताशा सिंह ने बताया कि ट्रक के बारे में लक्सर से बिजनौर की तरफ जाते हुए जानकारी प्राप्त की गई जिसमें ट्रक को 02 व्यक्तियों द्वारा चोरी कर ले जाने के तथ्य प्रकाश में आए। ये भी जानकारी मिली कि चोरों ने ट्रक की नम्बर प्लेट हटाकर बिना नम्बर के उक्त ट्रक को इस्तेमाल किया जा रहा था।

टीम द्वारा लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरुप दिनांक 02/05/25 को ग्राम कलसिया से बिजनौर की तरफ जाते समय डुमनपुरी से कलसिया जाने वाले तिराहे से ट्रक को बरामद कर 01 आरोपी को हिरासत में लिया गया।

पूछताछ में पकड़े गए आरोपित ने अपने एक अन्य साथी के मिलकर ट्रक चोरी करने का जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि दोनों दोस्त थाना जसपुर क्षेत्र व रामपुर उ0प्र0 क्षेत्र से ट्रक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। चोरी किये हुए ट्रकों को इस्तेमाल करने के पश्चात कबाडी को बेच कर धन कमाते थे। फरार आरोपित की तलाश की जा रही है।