कश्मीर में मदन कौशिक को मिली जिम्मेदारी, संजय गुप्ता का वीडियो फिर वायरल हुआ, उठे सवाल

K.D.

जम्मू कश्मीर राज्य में आसन्न विधानसभा चुनाव में पूर्व काबीना मंत्री मदन कौशिक को आठ विधानसभा सीटों का प्रभारी बनाए जाने को बतौर प्रदेश अध्यक्ष रहते समय वर्ष 2022 में उत्तराखंड में हुए विधानसभा चुनाव में गृह जनपद हरिद्वार में पांच सीटों पर हुई करारी हार का जिन्न एक बार फिर से बोतल से बाहर निकल आया है। दबी जुबां में भाजपाईयों की जुबां पर पांच सीटों पर मिली शिकस्त के किस्से छाए हुए है। हर कोई यह बोल रहा है कि जब गृह जनपद में ही बतौर प्रदेश अध्यक्ष कोई करिश्मा नहीं कर पाए थे, फिर भला गैर राज्य में खाक कर सकेंगे।

जम्मू कश्मीर में सितंबर-अक्तूबर माह में 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने है, जहां 87 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। हरिद्वार शहर सीट से पांचवीं दफा विधायक चुने गए मदन कौशिक को शीर्ष नेतृत्व ने जम्मू कश्मीर की आठ विधानसभा सीटों का चुनाव प्रभारी बनाकर भेजा है। उन्हें आठ सीटों का चुनाव प्रभारी बनाए जाने के बाद से ही भाजपा में अंदरखाने जुबानी जंग तेज हो गई है। भाजपाई बोल रहे है कि वर्ष 2022 में जब मदन कौशिक प्रदेश अध्यक्ष थे तब हरिद्वार में भाजपा हरिद्वार ग्रामीण, लक्सर, झबरेडा, खानपुर, ज्वालापुर सीटें हार गई थी। जिले की सबसे बड़ी पार्टी केवल रानीपुर, हरिद्वार और रुड़की सीट बचा पाई थी, जिसमें एक सीट मदन कौशिक की खुद की है। जब वे जिले में ही अपनी जीत बरकरार नहीं रख पाए, फिर भला किस रणनीति से जम्मू कश्मीर में विजय पताका फहराएंगे, हालांकि यह बात भविष्य के गर्भ में है। पर, उन्हें आठ विधानसभा सीटों की जिम्मेदारी सौंपे जाने को लेकर शीर्ष नेतृत्व के फैसले पर दबी जुबां में सवाल उठाए जा रहे है।

सीएम ही नहीं उनकी मित्र मंडल भी हारी थी, सूबे में घटी थी दस सीटें

हरिद्वार, वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने राज्य में 70 में से 57 सीटें जीती थी। फिर 2022 में प्रदेश अध्यक्ष की कमान जब मदन कौशिक के हाथ में थी तब भाजपा ने हरिद्वार और उधमसिंह नगर से दस सीटें गंवा दी थी। सीएम धामी खुद खटीमा से चुनाव हार गए थे। सीएम के अलावा उनकी मित्र मंडी में शामिल उस वक्त काबीना मंत्री रहे स्वामी यतीश्वरानंद, राजेश शुक्ला और संजय गुप्ता को हार का सामना करना पड़ा था। बताते है कि मदन कौशिक अपनी सीट तक सिमटे रहे थे।

संजय गुप्ता ने खोला था मदन कौशिक के खिलाफ मोर्चा

हरिद्वार, चुनाव हारते ही लक्सर से दो बार विधायक रहे संजय गुप्ता ने प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। सीधे आरोप जड़ा था कि मदन कौशिक ने भीतरघात कर चुनाव हरवाया है। उनकी इस बयानबाजी से सियासी भूचाल आ गया था लेकिन पार्टी संगठन ने आगे आकर पूरी स्थिति को संभाला था।

सम्बंधित खबरें