मदन की खुलकर मुखालफत,क्या खिसक रही है जमीन..! कांग्रेसियों को भी पब्लिक ने दिखाया आईना, मदन कौशिक का पहली बार हुआ शहर में ऐसा विरोध, लगे मुर्दाबाद के नारे, सवालों की बौछार से बचकर भागते दिखे पूर्व काबिना मंत्री

हरिद्वार: चंद कांग्रेसी मठाधीशों की बदौलत हरिद्वार सीट से पांचवीं बार विधायक चुने गए मदन कौशिक की खुलेआम मुखालफत कर आम जनता ने एक बड़ा संदेश दिया है।

ऐसा नजारा पहली बार देखने को मिला है। कांग्रेस से जुड़ी जनता ने एक तरह से कांग्रेस की राजनीति करने वाले चेहरों को आईना दिखाने का काम किया है। पूर्व काबिना मंत्री का पहली दफा इस तरह खुलकर विरोध हुआ है। पब्लिक ने ऐलानिया तौर पर मदन कौशिक मुर्दाबाद के नारे से पूरे इलाके को गुंजायमान कर दिया। बात यही खत्म नहीं होती विधायक मदन कौशिक भीड़ से बचकर निकलते हुए भी साफ देखे जा सकते हैं ,क्योंकि भीड़ का गुस्सा सातवें आसमान पर था।

राज्य गठन के बाद से लगातार नगर सीट से विधायक चुने जा रहे मदन कौशिक शहर की राजनीति पर बेहद मजबूत पकड़ रखते हैं । उनकी इस ताकत में कांग्रेस के चंद वह चेहरे भी शामिल है , जिन्होंने कांग्रेस खोल भले ही कांग्रेस का ओड रखा है पर काम पार्टी के खिलाफ करते है। वे बस सत्ता में रहने के दौरान जमकर जमकर मलाई चाटने का कार्य करते है।

कांग्रेस से दो बार बेहद मजबूती से चुनाव लड़ने वाले मौजूदा समय में सोनीपत हरियाणा से कांग्रेसी सांसद सतपाल ब्रह्मचारी को शहर की जनता ने भरपूर वोट दिए लेकिन कांग्रेसी उन्हें हराने में शिद्दत से जुट गए। उसका नतीजा उनकी हार में जरूर तब्दील हुआ पर सतपाल आमजन के दिल में जगह बनाने में कामयाब रहे।

गुरुवार को आनंदमई सेवा सदन इंटर कॉलेज मतदान केंद्र में जब मदन कौशिक पहुंचे तो आम पब्लिक ने न केवल उनकी घेराबंदी की बल्कि सवालों की बौछार भी कर दी। यही नहीं पब्लिक यही नहीं रुकी। मदन कौशिक मुरादाबाद के नारों की भी गूंज खूब सुनाई दी। पब्लिक के तेवर भापकर नगर विधायक ने मौके से निकलने में ही बेहतरी समझी लेकिन पब्लिक पीछे पीछे तब तक दौड़ी जब तक तक नगर विधायक निकल नहीं गए।

वीडियो को देखकर पब्लिक के गुस्से का साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि नगर विधायक को लेकर कितनी नाराजगी आम पब्लिक के जहां में है। आम पब्लिक ने शहर के उन कांग्रेसियों को भी आईना दिखाने का काम किया है जो बेहद बड़े-बड़े दावे कांग्रेस का सच्चा सिपाही होने के करते हैं लेकिन नगर विधायक का सामना करने की हिम्मत भी नहीं करते है।

सम्बंधित खबरें