पत्नी पर करता था शक, इसलिए कर दी हत्या, दिल्ली की महिला को हरिद्वार लाकर किया रेप, अश्लील वीडियो बनाया

K.D.

कनखल पुलिस ने पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का दावा है कि उसे अपनी पत्नी के ​चरित्र पर शक था जिसके चलते उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी। इसके बाद वो बिहार भाग गया था और वहां से नेपाल भागने की फिराक में था। पुलिस नेपाल निकलने से पहले आरोपी को दबोच लाई।

कनखल के गौरव विहार जमालपुर कलां निवासी पेशे से दिहाड़ी मजदूर सुरेंद्र यादव ने अपनी पत्नी लक्ष्मी की धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी थी।
पत्नी के शव को घर के अंदर बंद कर आरोपी फरार होने में कामयाब रहा था। दोपहर बाद बेटा बेटी के स्कूल से लौटने के बाद हत्याकांड से पर्दा उठ सका था। कनखल पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ सका था। पुलिसिया पड़ताल मेंसामने आया था आरोपी अपनी पत्नी पर शक करता था, इसलिए उसका अक्सर पत्नी से विवाद होता रहता था। घटना के दिन भी दंपति के बीच विवाद हुआ था।
प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया था कि मूल रूप से बिहार के गांव फुल्लनपुर अतमलगोला पटना निवासी आरोपी अपने गांव पहुंच सकता है, इसलिए पुलिस टीम पटना रवाना हो गई है। इधर, क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर खुलासा हुआ था कि आरोपी राजागार्डन से एक ई रिक्शा में सवार होकर रवाना हुआ है।
मृतका के भाई महेश ने इस संबंध में आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि आरोपी के अपने गांव में होने की सूचना मिली तो पहले से ही मौजूद पुलिस टीम ने आरोपी को दबोच लिया। बताया कि यहां लाकर आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पाठल, कपड़े और गेट पर लगाए गए ताले की चाभियां बरामद की गई। बताया कि आरोपी घटना को अंजाम देकर सबसे पहले ऋषिकेश गया था, उसके बाद लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था।

दिल्ली की महिला से बलात्कार

आठ साल पूर्व यहां लाकर दुष्कर्म करने के आरोप में दिल्ली की एक महिला ने एक आरोपी के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि उसकी अश्लील वीडियो फोटो वॉयरल कर देने की धमकी आरोपी उसे लगातार दे रहा है। स्थानीय पुलिस अब पीड़िता को बयान के लिए यहां बुलाने की तैयारी कर रही है।


दिल्ली से शून्य एफआईआर यहां शहर कोतवाली पहुंची। शहर कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया। शिकायत में दिल्ली की भजनपुरा की रहने वाली एक महिला ने शिकायत दी वर्ष 2015 में उसका संपर्क ताराचंद नाम के व्यक्ति से हुआ था। आरोप है कि नजदीकी बढ़ने पर वर्ष 2016 में ताराचंद उसे मेरठ में एक बाबा के पास लेकर आया था, जहां से वे हरिद्वार पहुंचे थे। आरोप है कि हरकी पैड़ी के आसपास एक होटल में कमरा किराए पर लिया था, जिसके बाद उसने उसके साथ दुष्कर्म किया था। उसके विरोध करने पर उसने माफी मांग ली थी और वे दोनों वापस लौट गए थे।


आरोप है कि इतने साल बाद अब आरोपी उसे उसकी अश्लील फोटो-वीडियो उसके पास होने की बात कहकर वायरल करने की धमकी दे रहा है। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि दिल्ली से आई शून्य एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

सम्बंधित खबरें