
K.D.
पुलिस ने भगवानपुर के खुब्बनपुर गांव में हुए 13 साल के बच्चे की हत्या के मामले में गांव के ही एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि युवक गन्ने के खेत में एक महिला के साथ शारीरिक संबंध बना रहा था। बच्चे ने खेल के दौरान दोनों को देख लिया था। गांव में बदनामी के डर से आरोपी युवक ने बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी अजय शर्मा निवासी भोपा मुज्जफरनगर हाल निवासी भगवानपुर को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला
एसएसपी परमेंद्र डोभाल ने बताया कि आरोपी अजय शर्मा अपने माता पिता व दो बच्चो के साथ ग्राम खुब्बनपुर में पिछले 6 माह से अपने रिश्तेदार राजीव शर्मा के यंहा किराये पर रह रहा है और उसकी पत्नी का देहांत वर्ष 2020 में हो चुका था वह अपने जानकार के माध्यम से एक औरत को दिनांक 18.02.2024 को माहडी चौक से साथ लेकर ग्राम खुब्बनपुर में गन्ने के खेत में लेकर गया।
वंहा पर पास में एक खाली प्लोट में मृतक कार्तिक एक अन्य बच्चे के साथ खेल रहा था जिसकी बॉल गन्ने के खेत में आ गयी और मृतक के द्वारा उसे औरत के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया उस समय मैनें कार्तिक को समझाया कि यह बात किसी को नही बताना परन्तु वह बच्चा नही माना व वंहा से भाग गया मैं कार्तिक को जानता था वह मेरे बच्चो के साथ गांव में ठेली पर चाऊमिन खाने जाता था मैं इस बात से घबरा गया कि अगर इसने यह बात मेरे परिवार वालो या गांव में किसी को बता दी तो समाज में मेरी बहुत बेईज्जती हो जायेगी। उस दिन शाम को मैनें काफी शराब पीकर कार्तिक को तलाश किया परन्तु यह मुझे नही मिला और मैं रात में भी नही सो पाया अगले दिन मैं सुबह ही कम्पनी मे चला गया। कंपनी से आने पर कार्तिक प्राईमरी स्कूल के पास मिला तभी मैने मन ही मन कार्तिक को ठिकाने लगाने का प्लान बना लिया और मैने उसे पैसे का लालच देकर आंटी से मिलने को कहकर अपने साथ ले लिया और गन्ने के खेत के पास बरसीन के खेत में ले जाकर अपने हाथो से कार्तिक का गला दबाकर जान से मार दिया और उसको उठाकर पास ही गन्ने के खेत में अन्दर फेक दिया ताकि उसे कोई देख न सके।