“मंडी समिति सचिव पर मुस्लिम युवक से अभद्रता का आरोप, अल्पसंख्यक आयोग ने डीएम को दिये जांच के आदेश.. धार्मिक टिप्पणी, गाली-गलौच और धमकी का ऑडियो वायरल, जिलाधिकारी से 15 दिन में मांगी जांच रिपोर्ट, (सुने वायरल ऑडियो)..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार:
ज्वालापुर मंडी समिति के सचिव पर एक मुस्लिम युवक से धार्मिक आधार पर अभद्रता, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है। मामला संज्ञान में आते ही उत्तराखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने जिलाधिकारी हरिद्वार को पत्र भेजकर 15 दिन के भीतर जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

वहीं, सचिव की गाली-गलौच और आपत्तिजनक टिप्पणियों की ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लोग आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठा रहे हैं।

ग्राम सराय निवासी जावेद साबरी ने आरोप लगाया कि 6 जून को वह विक्रेता लाइसेंस के संबंध में ज्वालापुर मंडी समिति कार्यालय गया था। वहां सचिव लवकेश गिरी से जानकारी मांगने पर उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी दी।

वायरल ऑडियो क्लिप में सचिव को अमर्यादित व अपमानजनक टिप्पणी व गाली गलौच करते हुए यह कहते सुना जा सकता है। जावेद के अनुसार, सचिव ने अधीनस्थ कर्मचारियों को बुलाकर उसे धक्का-मुक्की कर दफ्तर से निकालने की कोशिश की।

उसने बताया कि उसने मोबाइल पर रिकॉर्डिंग पहले से चालू कर रखी थी, जिसमें पूरा घटनाक्रम कैद हो गया। मंडी कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी यह घटना रिकॉर्ड होने की संभावना है। हालांकि, उसे आशंका है कि आरोपी साक्ष्य मिटाने की कोशिश कर सकता है।

सोशल मीडिया पर उबाल….
पीड़ित जावेद ने इस मामले की शिकायत राज्यपाल, राज्य अल्पसंख्यक आयोग और उत्तराखंड मंडी परिषद अध्यक्ष को भेजी है। उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के सचिव जेएस रावत की और से जिलाधिकारी को पत्र भेजकर 15 दिन के भीतर जांच के निर्देशों से अवगत कराया गया है।

आयोग की ओर से पीड़ित जावेद साबरी को भी इस संबंध में पत्र भेजकर जिलाधिकारी को जांच सौंपने की जानकारी दी गई है। वहीं, ऑडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने नाराजगी जताते हुए आरोपी अधिकारी को निलंबित करने की मांग की है।

सम्बंधित खबरें