
K.D.
मंगलौर विधानसभा सीट से विधायक चुने गए काजी निजामुउददीन की सूझबूझ से रविवार देर रात आमजन-पुलिस के बीच टकराव होते होते टल गया। विधायक ने बीच बचाव करते हुए खुद हाथ जोड़कर पुलिसकर्मियों से खेद प्रकट किया। उसके बाद हरकत में आई पुलिस ने बिना अनुमति के जुलूस निकालने, उत्पात मचाने से लेकर कांग्रेस प्रत्याशी को वोट न देने पर आमजन को डराने धमकाने समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वॉयरल हो रहा है। घटनाक्रम कस्बा मंगलौर का बताया जा रहा है।
देर रात कांग्रेसी विधायक काजी निजामुउददीन अपने समर्थकों के साथ बीच थे, इसी दौरान एसआई नवीन नेगी, हेड कांस्टेबल मनोज मिनान वहां पहुंचे थे।
शोर शराबे के बीच काजी समर्थकों का पुलिसकर्मियों से टकराव होने की जब नौबत आई, तब काजी खुद बीच में कूद पड़े।
धक्का मुक्की होने पर विधायक ने खुद समर्थकों को पीछे धकेला, उसके बाद पुलिसकर्मियों से हाथ जोड़कर खेद जताया।
तब भी समर्थक हो हल्ला करते रहे। एसआई नवीन नेगी भी आंखें तरेरते रहे। उसके बाद देर रात ही एसआई नवीन नेगी की तरफ से बिना किसी प्रशासनिक अनुमति के लाठी डंडे लेकर जुलुस निकालने से लेकर समर्थकों पर उपद्रव व हुडदंग मचाने का आरोप लगाया। यही नहीं डीजे का भी इस्तेमाल किया गया, इसके साथ साथ वोट न देने पर स्थानीय दुकानदारों को भी डराया धमकाया गया। एसआई की तरफ से सुऐब पुत्र अबरार,जुऐब पुत्र इरफान उर्फ फानू, जुवैद पुत्र नूरअहमद निवासीगण मोहल्ला मृदगान के साथ साथ सैकड़ों अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 191(2)/191(3)/190/126(2)/352/ 323 बीएनएस व धारा 7 क्रिमिनल लॉ अमेण्डमेन्ट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया।
एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों को चिन्हित किया जा रहा है।
शोर शराबे के बीच काजी समर्थकों का पुलिसकर्मियों से टकराव होने की जब नौबत आई, तब काजी खुद बीच में कूद पड़े।
धक्का मुक्की होने पर विधायक ने खुद समर्थकों को पीछे धकेला, उसके बाद पुलिसकर्मियों से हाथ जोड़कर खेद जताया।
तब भी समर्थक हो हल्ला करते रहे। एसआई नवीन नेगी भी आंखें तरेरते रहे। उसके बाद देर रात ही एसआई नवीन नेगी की तरफ से बिना किसी प्रशासनिक अनुमति के लाठी डंडे लेकर जुलुस निकालने से लेकर समर्थकों पर उपद्रव व हुडदंग मचाने का आरोप लगाया। यही नहीं डीजे का भी इस्तेमाल किया गया, इसके साथ साथ वोट न देने पर स्थानीय दुकानदारों को भी डराया धमकाया गया। एसआई की तरफ से सुऐब पुत्र अबरार,जुऐब पुत्र इरफान उर्फ फानू, जुवैद पुत्र नूरअहमद निवासीगण मोहल्ला मृदगान के साथ साथ सैकड़ों अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 191(2)/191(3)/190/126(2)/352/
एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों को चिन्हित किया जा रहा है।
