
K.D.
दक्षिण काली मंदिर पर रविवार को आचार्य महामंडलेश्वर के कर्मचारियों ने सहारनपुर से आए श्रद्धालुओं को लाठी डंडों से पीट दिया। वीडियो वायरल होने के बाद आश्रम पक्ष ने भी अपनी ओर से सफाई दी है। वहीं पुलिस तहरीर मिलने पर कार्रवाई की बात कह रही है।
श्यामपुर थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि सहारानपुर से कुछ यात्री आए थे।
पार्किंग की पर्ची काटने केा लेकर विवाद हुआ जिसके बाद श्रद्धालुओं ने कर्मचारियों को पीटा। इसके बाद आश्रम के कर्मचारियों ने उनके साथ मारपीट की है। सहारनपुर के श्रद्धालुओं की ओर से अभी शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।