
जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार: पिछले दिनों से लगातार बढ़ रही दोपहिया वाहन चोरी की वारदातों ने पुलिस की नींद उड़ा रखी थी। मास्टर-की से मिनटों में बाइक उड़ा देने वाले इस गैंग ने शहर से लेकर कस्बों तक दहशत फैला दी थी।
पर लगातार प्रयासों और पुख्ता प्लानिंग के बाद हरिद्वार पुलिस ने इस हाई-प्रोफाइल गैंग की कमर तोड़ते हुए बड़ा खुलासा कर दिया है। पुलिस ने 10 दोपहिया बरामद किए हैं, जबकि दो बुलेट मोटरसाइकिल नेपाल बॉर्डर पर छिपाए जाने की जानकारी भी मिली है। बरामदगी के लिए पुलिस टीम मौके पर रवाना हो चुकी है।

नेपाल में खरीदार तय, हर चोरी की बाइक की होती थी बुकिंग….
पूछताछ में सामने आया कि गैंग चोरी की बाइक पहले से तय ग्राहकों को नेपाल में बेचता था।नेपाल के तराई इलाके में चोरी की मोटरसाइकिलों का अलग नेटवर्क सक्रिय है। गैंग मास्टर-की से हरिद्वार और आस-पास से बाइक चोरी करता था। मुरादाबाद, खटीमा और जंगल मार्ग से गाड़ियां सुरक्षित तरीके से सीमा पार कराई जाती थीं। बरामद दोनों पल्सर मोटरसाइकिलें भी नेपाल भेजी जा रही थीं।

कंडहर बिल्डिंग बना था नेपाल भेजने से पहले ‘स्टॉक प्वाइंट’…
आरोपियों की निशानदेही पर ज्वालापुर की नहर पटरी पर स्थित एक खंडहरनुमा भवन से 8 और बाइक मिलीं। यही जगह नेपाल भेजने से पहले गाड़ियों को छिपाने का अड्डा बनी हुई थी।

गिरफ्तार आरोपी – एक नेपाल रूट का पुराना खिलाड़ी….
1:- सुमित चौहान, अतरौली, गाजियाबाद – पहले भी चोरी में जेल गया, नेपाल एक्सपोर्ट रूट का जानकार।
2:- अजीजुर्रहमान उर्फ रहमान मलिक, रामपुर – संपर्कों के जरिए नेपाल में ग्राहकों से सीधा लिंक रखता था।

तीन चोरी—एक पैटर्न: नेपाल का रास्ता…..
Case-01:
शिवालिक नगर से पल्सर चोरी (मु0अ0सं0 459/25)
Case-02:
बैरियर नं. 6 से पल्सर चोरी (मु0अ0सं0 462/25)
Case-03:
पीठ बाजार से स्प्लेंडर+ चोरी (मु0अ0सं0 465/25)
तीनों मामलों में चोरी के बाद बाइक को नेपाल भेजने की तैयारी थी।

एसएसपी ने दिया था नेपाल लिंक पर फोकस करने का निर्देश….
एक के बाद एक वारदातों के बाद एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने टीम को तकनीकी जांच, मूवमेंट मैपिंग, नेपाल रूट पर दबिश, इंटर-डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेशन
का निर्देश दिया था। इसी के बाद नेपाल कनेक्शन की परतें खुलती चली गईं।

पुलिस टीम…
प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार
व0उ0नि0 नितिन चौहान
उ0नि0 विकास रावत (प्रभारी चौकी गैस प्लांट)
अ0उ0नि0 सुबोध घिल्डियाल
हे0का0 गोपीचन्द
का0 गम्भीर तोमर
का0 अर्जुन रावत
का0 दीप गौड
का0 अजय
का0 विवेक गुसांई
कानि0 सुमन डोबाल
सीआईयू टीम
निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट, प्रभारी
का0 वसीम
का0 हरवीर सिंह
का0 नरेन्द्र










