यातायात निरीक्षक हितेश कुमार को मातृशोक..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार:
जनपद हरिद्वार के यातायात निरीक्षक हितेश कुमार की माता राजबाला 65 वर्ष का देहांत हो गया। वह काफी समय से बीमार चल रही थी। रविवार सुबह उन्होंने सुभाष नगर ज्वालापुर में अपने घर पर अंतिम सांस ली। पुत्र हितेश कुमार ने बताया कि शाम 4:00 बजे कनखल शमशान घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा।

यात्रा निरीक्षक को सांत्वना देने एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल, एसपी सिटी पंकज गैरोला, एसपी क्राइम जितेंद्र कुमार, सीओ लक्सर नताशा, सीओ यातायात संजय चौहान, सिटी कोतवाली प्रभारी रितेश शाह, कोतवाली प्रभारी रानीपुर कमल मोहन भंडारी समेत आल्हा पुलिस अफसर कर्मचारी उनके घर पर पहुंचते रहे।

सम्बंधित खबरें