
K.D.
हरिद्वार कनखल में शमशान घाट के ठीक सामने एक कोठरी में रह रहा शख्स जिंदा जल गया।बताया जा रहा है कि हादसा दिए से लगी आग से हुआ है। एसओ कनखल मनोज नौटियाल ने बताया कि बताया कि मृतक की उम्र करीब 50 वर्ष है। वह भीख मांग कर अपना जीवन गुजर बसर करता था और इसी कोठरी में ही रहता था ।सुबह के वक्त उस व्यक्ति के कोठरी में जिंदा जल जाने की सूचना पर पुलिस पहुंची ।पुलिस ने जब शव को निकाला तो वह पूरी तरह जल चुका था। मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी है।