ज्वालापुर कोतवाली में आधी रात कांग्रेस विधायक का हाई वोल्टेज ड्रामा, समर्थकों के साथ पहुंचे हालत..

हरिद्वार: पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और खानपुर विधायक उमेश कुमार के बीच विवाद अभी शांत भी नहीं हुआ था कि सोमवार देर रात ज्वालापुर में एक और हंगामा खड़ा हो गया।

हिंदूवादी कार्यकर्ता का बाइक सवार मुस्लिम दंपति से मामूली विवाद कोतवाली पहुंचने पर तूल पकड़ गया। पुलिस ने मुस्लिम युवक को हवालात में बैठा दिया।

सूचना पर युवक के समर्थन में कोतवाली पहुंचे ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने पुलिस पर एक तरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। इतना ही नहीं विधायक खुद भी अपने समर्थकों के साथ हवालात के अंदर पहुंच गए और फेसबुक लाइव चलाकर सरकार और पुलिस प्रशासन पर निशाना साधा।

विधायक ने आरोप लगाया कि पीड़ित पक्ष को ही हवालात में बिठाकर उत्पीड़न किया जा रहा है। रात करीब 2:30 तक भी विधायक और उनके समर्थक कोतवाली में जमा थे। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट व वरिष्ठ उप निरीक्षक नितिन चौहान समेत अन्य पुलिसकर्मी विधायक को समझाने में जुटे रहे।

फेसबुक लाइव के माध्यम से विधायक के हवालात में होने की जानकारी मिलने पर दूर-दूर से समर्थन ज्वालापुर कोतवाली की ओर रवाना होने लगे थे।

सम्बंधित खबरें