कानूनी तरीके से अवैध खनन करने के लिए खनन माफियाओं ने खोजी तरकीब

K.D.

खनन सीजन के शुरू होने ही क्रशर स्वामी भी हरकत में आ गए है। लक्सर पटटी के एक क्रशर स्वामी ने अपने क्रशरों में री साइकलिंग की आड़ में अवैध खनन का ताना बाना बुन लिया है, बकायदा खनन विभाग में अपनी फाइल आगे बढ़ा दी है लेकिन अभी तक परमिशन नहीं मिल सकी है। बताया जा रहा है कि परमिशन मिलने पर अवैध खनन को क्रशर कैंपस के अंदर ही इंतमिनान से अंजाम दिया जाएगा यह क्रशर स्वामी खनन के धंधे में बेहद ही चर्चित है।
इस शख्स के क्रशर हरिद्वार ही नही बल्कि कई अन्य शहरों में भी संचालित हो रहे है। यह कई सत्तारुढ़ दल से जुड़े कई नेताओं को अपना सांझेदार भी बताताहै और लक्सर पटटी पर गंगा से लेकर खेत में होने वाले अवैध खनन में क्रशर स्वामी पूरी तरह से संलिप्त रहता है।
खनन सीजन शुरू हो चुका है, ऐसे में क्रशर स्वामी नेअपने क्रशर कैंपस से ही अवैध खनन की शुरूआत करने की ठानी है। दो क्रशरों की री साइकलिंग की परमिशन ली जा रही है, उसके बाद जिला प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर अवैध खनन की मलाई चाट ली जाएगी।

ऐसे होता है पूरा खेल

री साइकलिंग का अर्थ यह होता है कि खनिज सामग्री को धुलने के लिए पानी की आवयश्कता होती है। ऐसे में क्रशर कैंपस में एक गहरा गड्ढा खोदा जाता है, उस गड्ढे में खनिज सामग्री को धोने में इस्तेमाल होने वाले पानी का एकत्र किया जाता है। हवाला दिया जाता है कि वह उस पानी का इस्तेमाल कई दफा करेंगे, सरल भाषा में उसे री साइकलिंग कहा जाता है। री साइकलिंग की आड़ में बड़े पैमाने पर अवैध खनन को अंजाम दिया जाता है।

सम्बंधित खबरें