विधायक – पूर्व विधायक के बीच हुए गोलीकांड का हाईकोर्ट ने लिया स्वतः संज्ञान, आलाधिकारियों को किया तलब, मांगी रिपोर्ट..

हरिद्वार: विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन के बीच खुलेआम गोलीकांड का नैनीताल हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है। हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की पीठ ने इस घटना को राज्य की छवि खराब करने वाला बताते हुए एसएसपी हरिद्वार और गढ़वाल के डीआईजी को वर्चुअल रूप से पेश होने का आदेश दिया है।

हाईकोर्ट ने दोनों नेताओं के खिलाफ दर्ज सभी मामलों की विस्तृत जानकारी मांगी है। यह विवाद खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन के बीच आपसी रंजिश के चलते शुरू हुआ।

दोनों नेताओं के समर्थकों के बीच फायरिंग और धमकी भरे माहौल ने पूरे क्षेत्र में तनाव पैदा कर दिया। घटना के बाद से यह मामला राज्य के राजनीतिक और सामाजिक वातावरण को प्रभावित कर रहा है।

हाईकोर्ट की कार्रवाई…..
हाई कोर्ट ने समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों और सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के आधार पर यह संज्ञान लिया है। कोर्ट ने इसे बेहद गंभीर बताते हुए सरकारी प्रशासन को मामले की पूरी रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है। यह भी कहा गया कि ऐसी घटनाएं राज्य की छवि और कानून व्यवस्था को नुकसान पहुंचा रही हैं।

सम्बंधित खबरें