
Vasu Rajput
चौबीस घंटे के अंतराल में सिडकुल पुलिस ने एक सराफा कारोबारी की दुकान से चोरी की गई 56 नोजपिन बरामद करते हुए एक मां बेटी समेत तीन महिलाओं को दबेाच लिया। आरोपी महिलाएं हरियाणा और शाहजहांपूरी यूपी से ताल्लुक रखती है। सराफा कारोबारी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों का चालान कर जेल भेज दिया।
घटना शनिवार को घटित हुई थी। क्षेत्र के ब्रह्मपुरी रावली महदूद में केशव गायकवाड की ज्वेलर्स की शॉप है। शनिवार को तीन महिलाएं ग्राहक बनकर उनकी दुकान पर पहुंची थी। उन्होंने जेवरात देखने की बात कही थी ततब उसने उन्हें नोजपिन भी दिखाई थी। महिलाओं ने नकली नोजपिज रखकर असली नोजपति चोरी कर ली थी। कुछ देर बाद जेवरात पसंद न आने की बात कहकर महिलाएं चलती बनी थी। संदेह होने पर सराफा कारोबारी ने जब नोजपित चेक की थी तब उसे हकीकत का पता चला था।
आनन फानन में पीड़ित ने स्थानीय पुलिस को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया था। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में पूरी वारदात कैद हुई थी। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि रामनगर कॉलोनी मार्ग पर तीन महिलाएं बैठी हुई मिल गई। जिनके कब्जे से चोरी की गई 56 नोजपिन बरामद हुई।
बताया कि महिलाओं का नाम हसीना बानो, उसकी बेटी रजिश निवासीगण मोहल्ला सदुल्लागंज जलालाबाद थाना शाहजहांपुर जनपद शाहजहांपुर यूपी और सहरीन बानो पत्नी अबरुद्दीन निवासी मकान नंबर 162/2 कालू पीर कॉलोनी काबरी रोड पानीपत हरियाणा है। बताया कि सभी के नाम काल्पनिक है। यह सभी पिरान कलियर आई थी। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।