“मम्मी हम गंगा में कूदकर जान दे रहे है, हरियाणा से आई एक फोन कॉल पर हरिद्वार पुलिस के कान हुए खड़े, बचाई दो नाबालिग की जान, परिजन करते रहे पुलिस का बार बार शुक्रिया, देखे वीडियो..

जनघोष ब्यूरो
हरियाणा के कुरुक्षेत्र से परिजन से नाराज होकर आत्महत्या के इरादे से यहां चले आए दो नाबालिग दोस्तों को हरिद्वार पुलिस ने से कुशल बरामद कर लिया।

हरकी पैड़ी क्षेत्र में एक गंगा घाट पर मौजूद दोनों किशोर अपनी जान देने की फिराक में थे। हरिद्वार पहुंचे परिजन बार-बार स्थानीय पुलिस का शुक्रिया अदा करते रहे और अपने लाडलो को सीने से लगा लिया।

सोमवार देर शाम एसएसपी परमेंद्र सिंह डोबाल से कुरुक्षेत्र पुलिस ने संपर्क साधा कि उनके यहां से लापता दो नाबालिग की लोकेशन हरिद्वार में आई है। एक नाबालिग़ ने अपने घर पर संपर्क साधकर गंगा में कूद कर आत्महत्या करने की बात भी कही है।

हरियाणा पुलिस से जानकारी मिलने के बाद एसएसपी ने तुरंत शहर कोतवाली पुलिस को अलर्ट कर दिया। कोतवाल रितेश शाह और हरकी पैड़ी चौकी इंचार्ज संजीत कंडारी की अगुवाई में पुलिस दोनों बच्चों की तलाश में जुट गई।

पुलिस ने हरकी पैड़ी क्षेत्र के गंगा घाट खंगाल दिए। सीसीटीवी कैमरे की मदद से दोनों नाबालिग गंगा घाट पर बैठे हुए मिले। प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि बच्चों को पढ़ाई -लिखाई के लिए परिजन ने डाट दिया था।

यहीं नहीं मोटरसाइकिल की माँग पूरी न होने पर वे नाराज होकर यहां चले आए थे। पुलिस की सूचना पर हरियाणा पुलिस और परिजन यहां पहुंच गए,जिनके सुपुर्द उन्हें कर दिया गया।

एसएसपी की अपील
एसएसपी हरिद्वार की सभी माता-पिता/अभिभावकों से अपील है कि अपने बच्चों पर विशेष ध्यान दें और समय-समय पर उनके व्यवहार व आवश्यकताओं पर संवाद करें, पढ़ाई के लिए अधिक प्रेशर ना करें ताकि ऐसे कदम उठाने से रोका जा सके।

Ad

सम्बंधित खबरें