हरिद्वार में युवक की निर्मम हत्या, श्यामपुर में मिला शव, पुलिस जांच में जुटी

K.D.

हरिद्वार ,श्यामपुर क्षेत्र में एक युवक की गला घोटकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई । शव क्षेत्र की बरसाती रवासन नदी के किनारे नालो वाला गांव के मार्ग पर पड़ा हुआ मिला। मृतक के एक हाथ पर एम अक्षर गुदा हुआ है और पहनावे से वह निम्न वर्ग का प्रतीत हो रहा है। थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि मृतक की पहचान के प्रयास किया जा रहे हैं। गला घोटकर हत्या की गई है ।संभवत मृतक दिहाड़ी मजदूर हो सकता है ,उसकी शिनाख्त के प्रयास किया जा रहे हैं, जिसके बाद ही पूरी कहानी सामने आ सकेगी।

सम्बंधित खबरें