खेला हो गया: खाली कुसिर्यां देख सांसें चढ़ी, फ्लॉप हुआ त्रिदेव सम्मेलन, देखें खाली कुर्सियो का वीडियो

K.D.

भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय दिग्गज अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा के कार्यक्रम को लेकर रत्ती भर भी संजीदा नहीं थे, इसका प्रत्यक्ष प्रमाण ऋषिकुल मैदान में आयोजित त्रिदेव सम्मेलन में देखने को मिला। कार्यक्रम स्थल पर लगाई पांच हजार कुर्सियों से से लगभर आधी खाली रही, यही नहीं उठ उठकर वापस लौट रहे कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए खुद भाजपा के नेता ही बैरियर बनकर खड़े हो गए। कुल मिलाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा का त्रिदेव कार्यक्रम पूरी तरह से फ्लॉप ही रहा।

 

 

 

भाजपा की गुटबाजी की भेंट चढ़ा नड्डा कार्यक्रम
विश्व की सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करने वाली भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के फ्लॉप कार्यक्रम को लेकर दिन भर राजनैतिक गलियारों में खुसर फुसर होती रही। यह आलम तब है जब हरिद्वार विधानसभा सीट से मदन कौशिक पांचवीं दफा विधायक चुने गए है। सूत्र बता रहे है कि कार्यक्रम में भीड़ न जुटने से नड्डा भी खफा बताए जा रहे है, निकट भविष्य में फ़्लॉप कार्यक्रम को लेकर किसी पर गाज भी गिर सकती है। कार्यक्रम के फ्लॉप होने के पीछे भाजपा की अंदरुनी गुटबाजी भी होना बताया जा रहा है। एक बड़े नेता के जिले भर में फैली शाखाओं की तरह फैले समर्थक भी कार्यक्रम से नदारद थे। जाहिर है कि कार्यक्रम को लेकर ठोस रणनीति नहीं तैयार की गई थी।

रोड शो भी रहा फीका
केंद्र से लेकर सूबे में भाजपा सत्ता पर है पर उसके बावजूद भी भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के रोड शो में पार्टी के विराट स्वरूप के लिहाज से भीड़ नहीं देखने को मिली। हां, रोड शो में चौपहिया वाहन की लंबी कतार जरूर थी लेकिन पैदल समर्थकों की भीड़ कम ही थी। शहरवासी ही चंद मिनट में रोड के शोर सिमट जाने को लेकर तरह तरह की चर्चाएं करते नजर आए।

सम्बंधित खबरें