महिला मित्र के कमरे में घुसने का कर रहा था प्रयास, पड़ोसियों ने पीट—पीट कर मार डाला

K.D.

देहरादून में महिला मित्र के कमरे में घुसने का प्रयास कर रहे एक युवक को पड़ोस में रहने वाले दो युवकों ने इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है पूरा मामला
थाना रायपुर के दशमेश विहार में रोहन जोशी पुत्र केशर जोशी निवासी त्यूनी देहरादून घायल अवसथाा में मिला था जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पाया गया कि रोहन जोशी को प्रवीण सिमल्टी और प्रियांशु चौहान पीटते हुए नजर आ रहे हैं।

महिला मित्र के घर घुसने का प्रयास कर रहा था
पूछताछ में अभियुक्त प्रवीण द्वारा बताया गया कि घटना के दिन वह अपनी महिला मित्र से मिलने उसके कमरे में दशमेश विहार गया हुआ था, जिसके कमरे के पास ही दूसरा अभियुक्त प्रियांशु चौहान किराये पर रहता है। रात में मृतक रोहन जोशी एक लडकी के कमरे में घुसने का प्रयास कर रहा था, लडकियों द्वारा शोर करने पर अभियुक्त प्रवीण सिमल्टी व प्रियांशु चौहान द्वारा रोहन जोशी को पकडकर उसके साथ मारपीट की गयी थी, जिससे रोहन जोशी की मृत्यु हो गयी।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

1- प्रवीण सिमल्टी पुत्र गोविन्द सिमल्टी निवासी ग्राम घुत्तु भिलंग, थाना घनसाली, जिला टिहरी गढवाल, हाल पता कृष्णा बिहार मोहकमपुर, देहरादून, उम्र 25 वर्ष
2-प्रियांशु चौहान पुत्र सूरत सिंह चौहान निवासी ग्राम उबरऊ, थाना कालसी, जनपद देहरादून, उम्र 19 वर्ष

सम्बंधित खबरें