
K.D.
जिले के पुलिस कप्तान की कुर्सी संभालने के बाद नवनियुक्त पुलिस कप्तान एक्शन मोड में है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने युद्ध स्तर पर सत्यापन अभियान छेड़ दिया है उधर रात्रि गश्त कर अधीनस्थों को भी पूरी तरह से मुस्तैद रहने का संदेश दिया है।
एसएसपी के निर्देश पर मंगलवार को पुलभट्टा के सिरौली कला क्षेत्र में बड़े स्तर पर सत्यापन अभियान की शुरूआत की गई। सत्यापन के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़े कई संदिग्धों से पूछताछ का सिलसिला जारी है। पुलिस फोर्स का सुबह के वक्त क्षेत्र में देखकर एकाएक आमजन भी हतप्रभ रह गए। एसएसपी ने सोमवार देर रात बाजपुर सर्किंल का दौरा कर अधीनस्थों को पूरी तरह से चौकन्ना रहने की हिदायत दी। विशेषकर हाईवे पर चेकिंग को लेकर सजगता बरतने के निर्देश दिए।
पुलिस कप्तान के निर्देश पर ओवरलोडिंग के खिलाफ भी अभियान छेड़ा गया, इसके साथ साथ नशे के खिलाफ भी पुलिस कप्तान ने कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुलिस कप्तान के संज्ञान में हेड कांस्टेबल गोविंद आर्य के पत्नी के साथ मारपीट करने की शिकायत सामने आई तो उन्होंने तुरंत ही एक्शन लिया। एसएसपी ने तुरंत ही हेड कांस्टेबल को निलंबित करते हुए उच्चस्तरीय जांच बैठा दी है। दो टूक कहा कि किसी पुलिसकर्मी के फरियादी या महिला के साथ बुरा व्यवहार करने पर कार्रवाई होना तय है।