
जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार: लक्सर कोतवाली क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव में मंगलवार रात कई नकाबपोश बदमाशों ने एक ग्रामीण के घर में घुसकर जमकर उत्पात मचाया। जान से मारने की नीयत से आए बदमाश जैसे ही घर में दाखिल हुए, उन्होंने सबसे पहले वहां लगा सीसीटीवी कैमरा डंडे से तोड़ डाला।
हालांकि उनकी यह करतूत कैमरे में कैद हो गई। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि बदमाश लाठी-डंडे और सरिए लेकर घर के बाहर गाली-गलौज करते रहे। गनीमत रही कि उस समय घर में कोई मौजूद नहीं था, जिस कारण वे हमला नहीं कर सके।

सीसीटीवी कैमरा तोड़ने के बाद भी आरोपी डीवीआर नहीं ले जा पाए। बताया जा रहा है कि यह घटना एक ढाबे पर हुए विवाद के बाद हुई है। पहले एक ढाबे पर खाना खा रहे दो पक्षों के बीच विवाद हुआ।

वहां तो जैसे तैसे मामला शांत हो गया, उसके बाद रात करीब एक बजे दर्जनों युवक एक ग्रामीण के घर पहुंच गए, जहां उन्होंने जमकर उत्पात मचाया। मामले की शिकायत पीड़ित पक्ष ने लक्सर कोतवाली में दर्ज कराई है।
सीओ नताशा सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कराई जा रही है। जल्द ही सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।