अब नशा तस्करों पर कस दिया शिकंजा, बदमाशों को दो टूक अपराध छोड़े या जिला, चौतरफा हड़कंप

K.D.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में उधमसिंहनगर पुलिस नशे के धंधेबाजों पर शिकंजा कस रही है। एएसपी रुद्रपुर के पर्यवेक्षण व एएनटीएफ प्रभारी के नेतृत्व में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने ग्राम जहांगीरपुर, लंबाखेड़ा रोड कोतवाली रुद्रपुर में चेकिंग के दौरान नसीम पुत्र अब्दुल सब्बीर निवासी किसरोल थाना भोट रामपुर को 93.23 ग्राम स्मैक, 10200/- रुपये की नकदी के साथ गिरफ्तार किया।

जबकि पीछे बैठे गोपाल मित्रो पुत्र जुडन मित्रो निवासी महतोष, संजयनगर थाना गदरपुर जनपद ऊधम सिह नगर को 12.53 ग्राम स्मैक, एक कीपैड मोबाइल फोन व 300 रुपये की नकदी के सासथ पकड़ा गया। कुल बरामद स्मैक की कीमत लगभग 10 लाख रुपये बताई गई है। टीम में उप निरीक्षक राजेश पाण्डेय एएनटीएफ प्रभारी, उपनिरीक्षक कौशल भाकुनी, हैड कॉस्टेबल भुवन पाण्डेय, कांस्टेबल गणेश दत्त, कांस्टेबल दिनेश चंद्र,, संतोष रावत, विनोद खत्री शामिल रहे। दूसरी तरफ, पुलभट्टा थानाक्षेत्र में कार Toyota Etios सवार मुकेश कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी आर्य नगर थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर और श्रवण कुमार पुत्र महेश राजभर निवासी ढाई नंबर कोपा गूलरभोज थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर से 47.998 किलो गांजे की खेप के साथ गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में पता चला कि गांजे की यह बडी खेप ट्रांजिट कैम्प निवासी तस्कर दीपक गायन की है। दीपक गायन नशे का बडा सौदागर है और पहले भी जेल जा चुका है। दीपक गायन ने बरामद माल उडीसा से मंगाया है। टीम में पुल भट्टा थानाध्यक्ष रविन्द्र सिह बिष्ट, उ0नि0 पंकज कुमार, उ0नि0 हेम चन्द तिवारी, हे0का0 फिरोज खान, हे0का0 धरमवीर सिह, का0 महेन्द्र सिह बिष्ट , का0दीपक विष्ट, का0 चारू पन्त शामिल रहे।

सम्बंधित खबरें