
जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार: दीपावली की छुट्टियों का फायदा उठाकर सिडकुल की दो बंद फैक्ट्रियों की सील तोड़कर चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को पुलिस ने महज 24 घंटे में दबोच लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से करीब पांच लाख रुपये कीमत का चोरी का माल बरामद किया है।
वहीं फरार साथी और चोरी का माल खरीदने वाले नामी कबाड़ी की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं। त्वरित खुलासे पर एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने सिडकुल थाना प्रभारी नितेश शर्मा व उनकी टीम को सराहना दी है।

एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि सिडकुल स्थित जे.आर. फार्मास्यूटिकल कंपनी और एक अन्य सील पड़ी यूनिट में 21 अक्तूबर की रात सेंध लगाई गई थी। चोर फैक्ट्रियों की सील तोड़कर अंदर घुसे और वहां से अल्युमिनियम डाई, गाइड वायर, पीतल के फीडर, डाई पंच, ट्रांसफार्मर, तार व अन्य महंगे उपकरण चोरी कर ले गए।

चोरी गए माल की कीमत लगभग पांच लाख रुपये आंकी गई।कंपनी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना उपनिरीक्षक अनिल बिष्ट को सौंपी गई। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई और मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने आईएमसी चौक के पास चेकिंग के दौरान एक ई-रिक्शा को रोका तो उसमें चोरी का माल मिला।
गिरफ्तार आरोपियों ने अपना नाम आसिफ पुत्र रईसुद्दीन निवासी आगरा (वर्तमान में रोशनाबाद) और फैजान पुत्र इनाम अली निवासी फिरोजाबाद (वर्तमान में रोशनाबाद) बताया।

पूछताछ में उन्होंने बताया कि वारदात उन्होंने अपने साथी शाहरुख पुत्र आलीशान अंसारी के साथ मिलकर की थी। चोरी का कुछ माल उन्होंने कबाड़ी राजकुमार (मालिक, महादेव इंटरप्राइजेज, डेंसो चौक) को बेच दिया था, जबकि बाकी माल झाड़ियों में छिपाया गया था। वे वही सामान दोबारा बेचने जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।

थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि फरार आरोपी शाहरुख और कबाड़ी राजकुमार की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। महादेव इंटरप्राइजेज के नाम से संचालित उसके गोदाम को सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
बरामद माल…. अल्युमिनियम डाई, तार, इनवर्टर (लुमिनस), छोटा ट्रांसफार्मर, हीटर टैंक, प्रिंटिंग ड्रम, वाइब्रेटर कंट्रोलर, गियरबॉक्स, इंजेक्शन डाई, ट्रांसफार्मर मय वेंडिंग, अल्युमिनियम गाइड आदि। कुल कीमत: लगभग ₹5 लाख।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अनिल बिष्ट, हेड कांस्टेबल देशराज, कांस्टेबल प्रदीप, राजेश कुमार और गजेन्द्र शामिल रहे।










