“अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटियां बनी प्रशासनिक अफसर, डीएम दीक्षित की अनोखी पहल, कमान, जनता दरबार में दिखा अलग नजारा, डीएम की पहल को सराह रहे आमजन, (देखें वीडियो)..

जनघोष-ब्यूरो
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर हरिद्वार में सरकारी विद्यालयों की पांच बेटियों ने एक दिन के लिए प्रशासनिक अधिकारी बनकर जिले के प्रशासनिक कार्यों का अनुभव लिया।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की पहल पर आयोजित इस कार्यक्रम में छात्राओं ने जनसुनवाई में फरियादियों की समस्याएं सुनीं, सरल मामलों का निस्तारण किया और जटिल मामलों पर जिलाधिकारी से परामर्श कर समाधान की दिशा में काम किया।

कार्यक्रम की शुरुआत में जिलाधिकारी ने बेटियों को जनसुनवाई और जिला कार्यालय में चल रहे प्रशासनिक कार्यों से अवगत कराया।

इसके बाद छात्राओं ने फरियादियों की समस्याओं को सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए और प्रशासनिक कार्यों का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त किया।

एक दिन के लिए प्रशासनिक अधिकारी बनी छात्राओं ने कहा कि जिलाधिकारी के साथ बैठकर लोगों की समस्याएं सुनना और उनका समाधान करना अद्भुत अनुभव रहा।

उन्होंने यह भी कहा कि वे अपने अनुभव को अपने क्षेत्रों में साझा करेंगे और बालिका शिक्षा एवं लैंगिक समानता के प्रति जागरूकता फैलाएंगी।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य सरकारी विद्यालयों की बालिकाओं में आत्मविश्वास बढ़ाना, प्रशासनिक व्यवस्था के प्रति जागरूक करना और उनके शिक्षा व कैरियर के प्रति प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम रिलैक्सो कंपनी के सहयोग से आयोजित किया गया।

एक दिन के लिए प्रशासनिक अधिकारी बनी छात्राएं….
शीतल पुत्री तेलूराम, कक्षा 08, जेनरल शाहनवाज राजकीय उच्चतम विद्यालय, ऐथल
तनीषा पुत्री शमीम, कक्षा 08, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, बुक्कनपुर, लक्सर

ईशा गोयल पुत्री प्रवेश गोयल, कक्षा 11, नेशनल कन्या इंटर कॉलेज, खानपुर
तमन्ना पुत्री परविन्दर कुमार, कक्षा 09, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, अकबरपुर उर्द
अंशिका पुत्री संदीप कुमार, कक्षा 12, अटल उत्कर्ष राजकीय इंटर कॉलेज, मुण्डाखेडा कलां

Ad

सम्बंधित खबरें