सोमवार: उधमसिंह नगर को मिली दोहरी सफलता, विधायकों से रंगदारी वसूलने के देश भर में चर्चित प्रकरण के मास्टर माइंड को दिल्ली से दबोचा, गुंडई करते हुए बस चालक पर फायर झोंकने के दो आरोपी भी चंद घंटे में चढ़े हत्थे..

हरिद्वार: भाजपा विधायकों को काबीना मंत्री बनाने के नाम पर रंगदारी वसूलने के फरार चल रहे दिल्ली के शातिर गैंग के सरगना को उधमसिंह नगर पुलिस ने धर दबोचा। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने पुलिस टीम की पीठ थपथपाते हुए पांच हजार रुपये नगद इनाम की घोषणा की है। पिछले दिनों प्रदेश के भाजपा विधायक शिव अरोड़ा, सरिता आर्य, आदेश चौहान से संपर्क कर उन्हें काबीना मंत्री और पार्टी के फंड में कई लाख का चंदा देने की मांग की गई थी।

कॉल कर रहे शख्स ने खुद को गृह मंत्री अमित शाह का बेटा जयशाह बताया था। कहा था कि उसकी यानि जयशाह की बातचीत इस संबंध में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडडा के पुत्र हरीश नडडा से भी हो गई है। पिछले दिनों घटना से पर्दा उठाते हुए उधमसिंह नगर और हरिद्वार पुलिस ने एक एक आरोपी को दबोचा था लेकिन मास्टर माइंड फरार चल रहा था।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा की माने तो मुख्य आरोपी गौरव नाथ पुत्र बहादुर निवासी हाउस नंबर 1 सपेरा बस्ती घरोली थाना गाज़ीपुर पूर्वी दिल्ली 96 को दिल्ली कड़कड़डुमा कोर्ट के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। उसने कबूला कि उसी ने ही उवेश और प्रियांशु पंत के साथ मिलकर वारदात का ताना बाना बुना था। उन्होंने ही विधायकों के मोबाइल फोन नंबर ढूंढकर योजना बनाई थी।

रुद्रपुर। ओवरटेक करने को लेकर हुए विवाद में रोडवेज बस चालक पर फायर झोंक देने के मामले में चंद घंटों में कार्रवाई करते हुए उधमसिंह नगर पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया है जबकि अन्य की धरपकड़ के प्रयास जारी है।
दो दिन पूर्व रुद्रपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि काशीपुर मार्ग पर दो अलग अलग मोटरसाइकिल पर सवार युवकों ने रोडवेज बस चालक पर दो फायर झोंक दिए, जिसमें चालक बाल बाल बच गया। बस चालक सतीश यादव पुत्र राधेश्याम निवासी परताशपुर थाना बिथरीचैनपुर जिला बरेली यूपी ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना के खुलासे के निर्देश दिएथे। पुलिस टीमों ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। सामने आया कि प्रियांशु बाटला, प्रथमपाल, अक्षय सागर तथा हर्षदीप सिंह ने घटना को अंजाम दिया है।

एसएसपी ने बताया कि रविवार देर रात वन स्टाप सेंटर ब्लाक रोड रुद्रपुर के पास से आरोपी प्रियांशु बाठला पुत्र राजकुमार बाठला निवासी गुरुनानक गल्स इंटर कालेज के पीछे वार्ड नंबर 30 आदर्श कालोनी रुद्रपुर, प्रथम पाल सिंह पुत्र रणधीर पाल सिंह निवासी मंजना थाना नवाबगंज जिला फरुखाबाद यूपी हाल निवासी रायल रेजीडेंसी बगवाड़ा रुद्रपुर को अवैध तमंचे के साथ पकड़ लिया। कबूला कि उन्होंने ओवरटेक करने को लेकर चालक से विवाद हुआ था। उसी के बाद उन्होंने चालक पर फायर किए थे।

सम्बंधित खबरें