
जनघोष-ब्यूरो:-
हरिद्वार: ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर डेढ़ साल के मासूम की मौत को लेकर राजनीति की जा रही थी। ट्रैक्टर ट्रॉली को अवैध खनन से जोड़कर हो हल्ला मचाया जा रहा था लेकिन पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर ट्राली चालक को गिरफ्तार कर सभी को चित्त कर दिया।
इधर मासूम के परिजन ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज नहीं कराई। यही नहीं उन्होंने आरोपी पक्ष से सुलह भी कर ली। पूरे मामले को अवैध खनन से जोड़कर पुलिस महकमे पर दबाव बनाने की कोशिश भी धड़ाम हुई है।
बुधवार को बहादराबाद क्षेत्र के गांव हलवाहेडी में घर के बाहर मौजूद एक डेढ़ साल के मासूम की ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर मौत हो गई थी। घटनाक्रम का वीडियो वायरल होने के बाद बहादराबाद पुलिस हरकत में आई थी। पुलिस ने मासूम के परिजन से संपर्क किया था लेकिन उन्होंने लिखित शिकायत नहीं दी थी।

इधर, इस मामले को अवैध खनन से जोड़कर कुछ साजिशकर्ता पुलिस महकमें की घेराबंदी में जुड़ गए थे। चंद राजनीतिक चेहरे इस घटना को अवैध खनन की वजह से होना बताकर तूल देने में जुट गए थे। देर रात तक भी जब परिजन ने लिखित शिकायत नहीं दी।

तब एसएसपी के निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर ट्राली चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। ट्रैक्टर ट्राली भी कब्जे में ले ली गई लेकिन दिन निकलने के साथ ही दूसरी तस्वीर भी सामने आई।

मृतक मासूम के परिजन ने दूसरे पक्ष से सुलह होने की बाबत एक शपथ पत्र स्थानीय पुलिस को सौंप दिया। शपथ पत्र में आरोपी ट्रैक्टर ट्राली चालक की किसी तरह की गलती ना होने की बात लिखी गई है।

इधर स्थानीय पुलिस ने जानकारी दी कि आरोपी ट्रैक्टर ट्राली चालक खुर्शीद अपने खेत से लौट रहा था ना कि अवैध खनन में लिप्त था। पूरे मामले की तस्वीर साफ होने से मासूम की मौत पर गंदी राजनीति कर रहे लोगों को भी झटका लगाहै।