“दीवाली की रात घर की चाबियों से खोला ताला, लाखों के गहनों पर हाथ साथ— हरिद्वार पुलिस की तेज़ कार्रवाई में दबोचा गया शातिर चोर, माल बरामद, (देखें वीडियो)..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार:
दीयों की रौशनी में नहाई दीवाली की रात हर किसी के लिए खुशियां लेकर आई, मगर BHEL सेक्टर-2 के एक परिवार के लिए यह रात डर और नुकसान का सबब बन गई। उसी वक्त जब घर के लोग रिश्तेदारी में गए थे।

एक जानकार चोर ने मौके का फायदा उठाकर मकान का ताला तोड़ने के बजाय पहले से चोरी की गई चाबियों से दरवाज़ा खोला और लाखों रुपये के सोने-चांदी के गहने, नकदी व दस्तावेज पर हाथ साफ कर गया। हरिद्वार पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए महज़ 72 घंटे के भीतर इस वारदात का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशन में रानीपुर पुलिस व सीआईयू की शानदार कार्रवाई….
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के सख्त निर्देश पर कोतवाली रानीपुर पुलिस और सीआईयू हरिद्वार की संयुक्त टीम को मामले की जांच सौंपी गई। टीम ने तकनीकी व मानवीय खुफिया तंत्र को सक्रिय करते हुए क्षेत्र के CCTV फुटेज खंगाले और मुखबिर तंत्र को लगाया।

लगातार तीन दिन की मेहनत रंग लाई और 24 अक्टूबर को पुलिस ने एसबीआई चौक, सेक्टर-2 BHEL से संदिग्ध सत्यवीर को धर दबोचा। प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार (रानीपुर) और प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट (सीआईयू) के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी के पास से चोरी की ज्वैलरी, नकदी और अन्य सामान बरामद किया।

किरायेदार से बना चोर, दीपावली पर लगाई सेंध — झाड़ियों में छिपा रखा था माल…..
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पहले पीड़ित परिवार के साथ उसी क्वार्टर में किराए पर रह चुका था। एक साल पहले गांव लौट गया था, लेकिन बीच-बीच में हरिद्वार आता-जाता रहता था। इसी दौरान उसने घर के दरवाजों की एक-एक चाबी चुपके से अपने पास रख ली थी। उसे पता था कि दीपावली की रात मकान मालिक हर साल रिश्तेदारी में जाते हैं, और उसी जानकारी का फायदा उठाकर उसने 20 अक्टूबर की रात ताला खोलकर बड़ी सफाई से चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

वारदात के बाद आरोपी ने सारा सामान BHEL सेक्टर-2 की झाड़ियों में छिपा दिया था। जब वह बैग निकालने वापस आया, पुलिस पहले से घात लगाकर बैठी थी। आरोपी को मौके से पकड़ लिया गया। मामले में अब धारा 317(2), 331(4) BNS की बढ़ोत्तरी करते हुए आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार आरोपी….
सत्यवीर पुत्र रामअवतार, निवासी स्वाले नगर, बरेली (उ.प्र.), उम्र 26 वर्ष
बरामद सामान….
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सोने-चांदी के गहने, सफेद धातु के बर्तन, सूखे मेवे और नकदी बरामद किए।
बरामदगी में शामिल हैं — गले का चोकर, कड़े, टॉप्स, झुमके, मंगलसूत्र, नेकलेस, अंगूठी, कमरबंद, पायल, बिछुवे, सफेद धातु की चम्मच, कटोरी, सिक्के, थर्मस और सूखे मेवों के पैकेट (काजू, किशमिश, अंजीर) आदि, कुल 2000 रुपये नकद के साथ।
कोतवाली रानीपुर टीम….
प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार
व.उ.नि. नितिन चौहान
उ.नि. देवेंद्र सिंह पाल
अ.उ.नि. सुबोध घिल्डियाल
हे.का. जितेंद्र चौधरी
हे.का. विमल नेगी
कानि. उदय नेगी
कानि. संदीप तोमर
सीआईयू टीम…
प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट
का. वसीम

Ad

सम्बंधित खबरें