
हरिद्वार: काबीना मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के एक बयान को लेकर प्रदेश भर मेंचल रहे बवाल के वैश्य समाज भी आगे आया है। शहर के एक विवाह मंडप में एकत्र हुए वैश्य समाज के लोगों ने बयान को लेकर मचे बवल को सूबे के विकास में अवरोध होना बताया है। वैश्य समाज के पराग गुप्ता ने कहा पर्वतीय और तराई के क्षेत्र से मिलकर एक मजबूत उत्तराखंड बना है। राज्य की बगिया में धर्म, जाति, संप्रदाय, समाज और विभिन्न क्षेत्र से मिलकर तरह-तरह के फूल खिले हैं और हरिद्वार और उधम सिंह नगर इसके प्रवेश द्वार हैं तो हिमालय इसका मस्तक इन सब से मिलकर एक खूबसूरत गुलदस्ता बनता है।

उन्होंने कहा कि क्या पहाड़ क्या मैदान विकास के पथ पर सब ने मिलकर हाथ बटाया है। मुकेश अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड निर्माण की लड़ाई में पहाड़ के आंदोलनकारियों के साथ मैदान में रह रहे अधिकांश लोगों ने भी अपनी भागीदारी की थी। आज एक मजबूत उत्तराखंड के रास्ते पर अग्रसर है। कुछ लोग काबिना मंत्री प्रेमचंद के बयान को तोड़कर मरोड़ कर प्रस्तुत कर अपना हित साध रहे हैं।

अशोक अग्रवाल ने कहा कि इस तरह के माहौल से राज्य की आबो हवा, छवि और परस्पर भाईचारे को नुकसान पहुंचाने का भी काम किया जा रहा है। बैठक में अरविंद अग्रवाल, संजीव गुप्ता, प्रदीप, अनिल गुप्ता, अन्नू गोयल, ओमकार जैन, प्रशांत मेहता, विनोद गुपता, भगवत प्रसाद बंसल, विपुल गोयल, वेद प्रकाश गुप्ता समेत अनेक लोग मौजूद रहे।