“ऑपरेशन कालनेमि”: सीएम धामी की सख्ती पर ढोंगियों की शामत, ‘कलेक्टर बाबा’ से ‘बलवान फकीर’ तक 45 बहरूपिए साधु गिरफ्तार..पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशन में चार थानों में ताबड़तोड़ छापेमारी, हरिद्वार से पिरान कलियर तक बिछाया पुलिस ने जाल..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार:
कांवड़ मेले के दौरान आस्था की आड़ में पाखंड फैलाने वालों पर पुलिस का कहर टूटा है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सख्त पहल पर एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के नेतृत्व में चलाए जा रहे “ऑपरेशन कालनेमि” में अब तक 45 फर्जी साधु व फकीरों को गिरफ्तार किया जा चुका है। ये सभी ऐसे लोग थे जो साधु-संतों का भेष धरकर लोगों को ठगने, झाड़-फूंक, तंत्र-मंत्र और चमत्कार के नाम पर गुमराह कर रहे थे।

एसएसपी डोबाल का बड़ा बयान: “यह सिर्फ अभियान नहीं, हरिद्वार की गरिमा की रक्षा है….
प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसएसपी डोबाल ने स्पष्ट कहा “हरिद्वार की पवित्रता से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। ढोंगी बाबाओं की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ये मिशन आगे भी जारी रहेगा। “एसएसपी ने बताया कि कई गिरफ्तार फर्जी बाबा ऐसे हैं जो पूर्व में भी ठगी, महिलाओं से धोखाधड़ी, तंत्र-मंत्र के झांसे और यौन उत्पीड़न जैसे मामलों में लिप्त रह चुके हैं। कुछ के पास से नकली ताबीज, झाड़-फूंक का सामान, नकदी और मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं।

चार थाना क्षेत्रों में छापेमारी, तैयार हो रही अपराधियों की चार्जशीट……
अभियान को नगर और देहात दोनों क्षेत्रों में अंजाम दिया गया। कोतवाली नगर, श्यामपुर, कनखल और कलियर थाना क्षेत्रों में एक के बाद एक ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। हर टीम अपने थानेदार की निगरानी में कार्य कर रही है और रोजाना एसएसपी को रिपोर्ट दे रही है।

कुछ नाम जो बने सुर्खियों का हिस्सा….
1:- ‘कलेक्टर बाबा’ (सीतापुर): खुद को पूर्व अधिकारी बताकर चमत्कार के दावे करता था।
2:- ‘बलवान बाबा’ (जालौन): बुजुर्गों को बहकाकर ‘मनोकामना पूर्ति’ के झांसे देता था।
3:- ‘फक्कड़ बाबा’ उर्फ सोनू (मुजफ्फरनगर): चमत्कारी बाबा बन महिलाओं से ठगी करता था।
4:- फूंकारनाथ, लालबाबा, टीनूनाथ: चंडीघाट में नकली अखाड़े चला रहे थे।

गिरफ्तारों की सूची से खुली ढोंगियों की सच्चाई….
थाना कलियर से पकड़े गए फकीर….
बिहार, बरेली, हरदोई, कोलकाता और म.प्र. जैसे राज्यों के कई लोग, जैसे – रफीक अंसारी, महबूब, मौ. अहमद, रशीद, इमरान, मौ. जैन उद्दीन।

कोतवाली नगर से गिरफ्तार फर्जी साधु…..
गौरव शर्मा, आशुपाल, बलवान सिंह, सोनू उर्फ फक्कड़ बाबा, सतेंद्र, चिन्तामणि पटेल, अशोक दास, पूरन, प्रदीप बहुखण्डी, रामप्रकाश अवस्थी, विजय समेत कई।

श्यामपुर से पकड़े गए बहरूपिए….
लाखन नाथ, सिटीनाथ, फूंकारनाथ, सिकंदरनाथ, लालबाबा, राजू नाथ, मंदीप, कमल सिंह, प्रेम, बन्टी, सुभाष आदि।

▶ कनखल क्षेत्र से धराए ढोंगी….
कलेक्टर बाबा, गजराम सिंह, सुरेश, फूलचंद, सुरेंद्र सिंह, ओम प्रकाश, जगन्नाथ जैसे नाम सामने आए।

जनता से अपील: आस्था के नाम पर न बनें ठगी का शिकार…..
एसएसपी डोबाल ने जनता से अपील करते हुए कहा “किसी भी बाबा, साधु या फकीर पर आंख मूंदकर भरोसा न करें। संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। पाखंडियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

सम्बंधित खबरें