हरकी पैडी क्षेत्र से एक साल की बच्ची चोरी, पुलिस ने लिया एक्शन देखें वीडियो

K.D.

पिछले सप्ताह हरकी पैड़ी से चोरी हुए बच्चे को खोज निकालने के बाद अभी पुलिस पुलिस की खुमारी भी नहीं टूटी थी कि फिर से एक साल का बच्चा चोरी कर लिया गया। हर की पैड़ी गंगा घाट पर मौजूद भिखारिन महिला खाना लेने गई इसी बीच उसके एक साल के बच्चे को कोई चोरी कर ले गया ।सूचना मिलने पर हरकी पैड़ी चौकी पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं। महिला महिला नीतू पत्नी छोटू दास निवासी लालजी भीख मागकर गुजर बसर करती है।

सम्बंधित खबरें