
K.D.
रानीपुर क्षेत्र की वाटरवर्क्स कालोनी में हवाई फायरिंग कर दहशत फैला देने का मामला सामने आया है। पूरे घटनाक्रम की वीडियो सोशल मीडिया पर वॉयरल हो रही है। बताय जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते हवाई फायरिंग की गई है। स्थानीय पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी दबेाच लिए जाएंगे। घटना सोमवार देर रात वाटर वर्क्स कालोनी की बताई जा रही है।
सोशल मीडिया पर वॉयरल हो रहे एक वीडियो में मौजूद चार युवक कुछ देर तक आपस में बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं, जिसके बाद एक युवक अपने कब्जे से असलहा निकालकर हवा में एक राउंड फायरिंग करता है। फायरिंग करने के बाद चंद मिनट मौके पर ठहरकर युवक गाली गलौज करते है, उसके बाद घटनास्थल से फरार हो जाते हैं।
बताया जा रहा है कि एक स्थानीय युवक का विवाद अपने पड़ोसी से चला आ रहा है। उस विवाद के चलते उसने अपने दोस्तो को घर पर बुलाया। चर्चा है कि देर रात तक छत पर बैठकर शराब का सेवन किया गया, जिसके बाद फायरिंग करके दहशत पैदा करने का काम किया गया। यह पूरा घटनाक्रम पड़ोसी घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। फायरिंग की वारदात से स्थानीय नागरिको में खौफ पसर गया है। कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि पूरे मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं। जल्द ही फयरिंग कर रहे आरोपी की पहचान कर उसे दबेाच लिया जाएगा।