
जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार: कांवड़ मेले की पवित्रता और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरिद्वार पुलिस लगातार सतर्क है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर जिले में चल रहे ऑपरेशन कालनेमि के तहत एक और बड़ी कार्रवाई सामने आई है।
श्यामपुर थाना पुलिस ने 18 ऐसे बहरुपी बाबाओं को गिरफ्तार किया है, जो खुद को तांत्रिक, जादूगर और सपेरा बताकर कांवड़ियों को भ्रमित कर रहे थे।

पुलिस को चंडीघाट क्षेत्र में सूचना मिली थी कि कुछ लोग तंत्र-मंत्र और जादू-टोना दिखाकर कांवड़ियों की भीड़ जुटा रहे हैं, जिससे अव्यवस्था का माहौल बनता जा रहा है। मौके पर पहुंची टीम ने तत्परता दिखाते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में देवेंद्र तोमर (उपनिरीक्षक), अनिल कुमार (हेड कांस्टेबल) और अनिल रावत (कांस्टेबल) भी शामिल रहे। सभी आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 170 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और उन्हें न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया जारी है।

एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने स्पष्ट किया कि कांवड़ मेले के दौरान किसी भी तरह की अंधश्रद्धा, अफवाह या भीड़ भड़काने वाले तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा। ऑपरेशन कालनेमि के तहत पुलिस लगातार निगरानी और कार्रवाई में जुटी है, ताकि श्रद्धालु निर्भय होकर अपनी यात्रा पूरी कर सकें।