
हरिद्वार पुलिस की चौतरफा कार्यवाही से जिले में हडकंप
एसएसपी के कड़े निर्देशन में काम कर रही हरिद्वार पुलिस ने आज अलसुबह से ही युद्ध स्तर पर चलाया सत्यापन अभियान
कप्तान के एक आदेश पर पूरे जनपद में अलग-अलग थानों से निकली पुलिस टीमों ने खंगाले दस्तावेज
अभी तक के सबसे बड़े सत्यापन अभियान के दौरान ड्रोन कैमरे से भी रखी गई संदिग्ध गतिविधियों पर नजर
आपराधिक गतिविधियों की आशंका के मद्देनजर किया जा रहा गैर प्रांत के लोगो का पूरा डाटा तैयार
वैध दस्तावेज न मिलने पर संबंधित के खिलाफ की जा रही है विधिक कार्यवाही
बिना दस्तावेज रह रहे किराएदार, नौकर आए पडताल की जद में
“लगभग 5 घंटे चला सत्यापन अभियान, 1000 से अधिक पुलिस कर्मी हुए शामिल, 6000 से अधिक लोगों का हुआ सत्यापन, 44 लाख से अधिक का हुआ जुर्माना” हम एक पूरा डाटाबेस तैयार कर रहे हैं यह एक बड़ी और जटिल प्रक्रिया है जिसमें थोड़ा समय लगेगा, समय-समय पर ऐसी कार्रवाई चलती रहेगी :: एसएसपी हरिद्वार”
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर आज तड़के पूरे जिले में थाना स्तर पर अलग-अलग पुलिस टीमों द्वारा कस्बा में जा जाकर किरायेदारों, कर्मचारी व घरेलू नौकरो का डोर टू डोर सत्यापन अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्तियों एवं उनके मकान-मालिक के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई। आज सुबह से अब तक अलग-अलग पुलिस टीमों द्वारा कुल 6640 लोगो का सत्यापन कर उनकी व्यक्तिगत जानकारी इकट्ठा की जा रही है l मकान मालिकों द्वारा बिना सत्यापन के किराएदारों को रखने पर 434 चlलन करते हुए माननीय न्यायालय से 44,66000/ जुर्माना किया गयाl पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कल 150 चlलन करते कुल 63250/धनराशि का जुर्माना किया गयाl