
जनघोष ब्यूरो
हरिद्वार: UKSSSC परीक्षा पेपर लीक मामले में SIT शनिवार को हरिद्वार पहुंची। एसआईटी प्रमुख जया बलूनी ने कलेक्ट्रेट सभागार में हरिद्वार के शहर और गांव से आए अभ्यार्थियों और उनके परिजनों से करीब डेढ़ घंटे तक बात की।
इस दौरान छात्रों ने परीक्षा पेपर लीक से जुड़े सभी सवाल खुलकर पूछे जिसका एसआईटी ने जवाब भी दिया।एसआईटी ने उनके सभी सवालों और शंकाओं को दर्ज कर उनका समाधान करने का आश्वासन भी दिया है। यही नहीं छात्रों ने परीक्षा को लेकर जो सुझाव दिए उनको भी एसआईटी ने आयोग को बताने के लिए कहा है।
क्या क्या सवाल पूछे गए नीचे दिए गए हैं। छात्रों/परिजनों के मुख्य सवाल और सुझाव……
1 – कुछ छात्रों ने कहा OMR sheet पर प्रिंट नहीं आया
2 – वॉशरूम जैमर से कवर क्यों नहीं किया गया।
3 – कमरे ने नीली कुर्सी का का राज क्या है।
4- बॉबी पंवार से सबूत क्यों नहीं मांगे जा रहे हैं ।
5 – सीतापुर कॉलेज में फिंगर प्रिंट लेने वाले एग्जाम सेंटर से बाहर कैसे आए।

6 – 2021 में वीडीओ परीक्षा भर्ती कैंसिल के बाद बनी SIT की जांच में क्या हुआ।
7 – नकल माफिया हाकम सिंह को क्यों गिरफ्तार किया गया था।
8- नकल कानून में एक प्रश्न बाहर आने पर लीक माना जाएगा लेकिन इसमें तो तीन पेज बाहर आ गए, तो पेपर लीक मानकर क्यों एक्शन नहीं लिया जा रहा ।
9 – आयोग की भूमिका की जांच की जाए। मिलीभगत हो सकती है।
10- परीक्षा पेपर में सवालों को लेकर उठाया मुद्दा, रीजनल भाषाओं को सम्मिलित करने पर सवाल भी आया।
11 – सभासद दीपक नौटियाल ने कई सुझाव के साथ कहा क्यों ना पेपर निरस्त कर दिया जाए ।

12 – पॉलिटिकल कनेक्शन को लेकर भीं आया सवाल।
13- कुछ ने कहा पेपर निरस्त ना किया जाए।
14- सेक्टर मजिस्ट्रेट के क्या दायित्व होते हैं, और उनके निरीक्षण पर सवाल उठाए।
18 – जर्जर स्कूलों को छोड़कर अच्छे कॉलेजों में कराएं परीक्षा ।
19- हरिद्वार परीक्षा के दौरान एक सेंटर पर मजदूर काम कर रहे थे।

20- अगर सत्तधारी दल का कोई व्यक्ति पेपर लीक में शामिल होगा तो क्या एसआईटी एक्शन ले पाएगी।
21- क्या SIT जांच सार्वजनिक की जाएगी।
22- दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ।
23- हाकम सिंह के बाहर आने पर भी शंका उठाई।
24- सीबीआई जांच की मांग को लेकर भी आया सवाल।
25- 15 लाख में पेपर बिकने के ऑडियो पर किया सवाल।
26- लक्सर के डिग्री कॉलेज से बच्चों को कौन ले गया था देहरादून, क्या से शक पैदा नहीं करता, इस पर भी पूछा गया।
