
जिला अस्पताल में हुए बीजेपी विधायक के हाई वोल्टेज ड्रामे से मरीज आफत में,तीमारदार हलकान
हरिद्वार, भाजपा विधायक आदेश चौहान की करतूत से जिला अस्पताल कैंपस में भर्ती मरीजों से लेकर तीमारदारों को आफत झेलनी पड़ी ।पूरा जिला अस्पताल विधायक समर्थको के पुलिस विरोधी नारों से गुंजायमान होता रहा। जहां मरीज इस बवाल से परेशान होते रहे, वही स्वास्थ्य कर्मचारी को भी दिक्कत झेलनी पड़ी। कई मरीजो ने तो अस्पताल प्रबंधन से शिकायत भी दर्ज कराई लेकिन विधायक के रवैया के आगे अस्पताल प्रबंधन भी चुप्पी साधे रहा ।बड़ा सवाल यह है कि जहां पुष्कर सिंह धामी सरकार मरीजों के लिए योजनाएं लागू करने में जुटी है वही भाजपा विधायक आमजन को तकलीफ देने से पीछे नहीं है।
त्रिवेंद्र के होली मिलन को बदरंग करने में जुटा एक गुट
हरिद्वार, लोकसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के आज रुड़की के नेहरू स्टेडियम में होने वाले होली मिलन पर भी शुक्रवार को हुए बवाल का असर दिखाई दे सकता है। इसकी वजह यह है कि विधायक आदेश चौहान कि हठधर्मिता के चलते पूरा जिला संगठन जिला अस्पताल कैंपस में धरना प्रदर्शन करने में मशगूलरहा। यह वह टाइम था जब शनिवार को होने वाले कार्यक्रम की तैयारी में भाजपाइयों को जुटना था लेकिन भाजपाई तो जिला अस्पताल कैंपस में कई घंटे पुलिस महकमे में के खिलाफ लामबंद होते रहे ।एक चर्चा यह भी है कि त्रिवेंद्र सिंह के कार्यक्रम को बदरंग करने में एक गुट लगा हुआ है क्योंकि त्रिवेंद्र से जुड़े चेहरो को एक भाजपा विधायक पसंद नहीं करता है।
विधायक को खानी पड़ी मुह की
हरिद्वार, इस पूरे एपिसोड में विधायक आदेश चौहान को मुंह की खानी पड़ी है। हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद भी विधायक कोतवाल को हटाने में असफल रहे। यही नहीं हाई वोल्टेज ड्रामा कर सिस्टम को जरूर हिलाई रखा। आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई। इसके साथ-साथ मरीजों को भी विधायक जी ने अपनी जिद के चलते खूब रुलाया। लेकिन नतीजा शून्य ही रहा ।ऐसे में विधायक को भी चिंतन मनन की जरूरत है आखिर इतना हो हल्ला कर क्या हासिल हुआ।